- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्राथमिक कक्षाओं में फूल-पौधे,...
प्राथमिक कक्षाओं में फूल-पौधे, माध्यमिक में जोड़-घटाना और नक्शे देंगे देश-दुनिया का ज्ञान
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
प्राथमिक कक्षा की दीवारें कई रंग और प्रजाति के फूल का ज्ञान बताएँगी तो वहीं माध्यमिक कक्षाओं में बच्चों के आँखो के सामने टेबल और जोड़-घटाना लिखा नजर आएगा। दरअसल, पीएम श्री स्कूलों का सेटअप इस तरह से रहेगा जिससे हर वक्त बच्चों की प्रैक्टिस होती रहे। शिक्षा विभाग ने पीएम श्री स्कूलों को बिल्कुल अलग तरह की सीरत और सूरत देने के लिए कई तरह की प्लानिंग की है। जिले के सभी 11 स्कूलों को बेहद खास लुक देने के लिए दिशा-निर्देश भी निकाले गए हैं। इसके हिसाब से स्कूल में कई तरह के नवाचार होंगे। दीवारों को कक्षा के हिसाब से सजाया जाएगा। प्रवेश द्वार में आकर्षक साज सज्जा की जाएगी। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी, परियोजना समन्वयक, प्राचार्यों की मीटिंग होने वाली है।
ऐसी रहेगी तैयारी
विद्यालय में पेयजल की बेहतर व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँगी।
स्कूल की हर एक कक्षा कक्ष की साज-सज्जा कराई जाएगी।
कक्षा के बाहर नोटिस बोर्ड पर कक्षा शिक्षक, विषय शिक्षकों के नाम दर्ज रहेंगे।
क्लास 3 से 5 तक में प्रदेश, देश और विश्व का नक्शा लगाया जाएगा।
पिक्चर, चार्ट, फोटोग्राफ, मैथ्स के चार्ट, फूलों के नाम क्लास रूम का हिस्सा होंगे।
प्रत्येक विद्यालय में कक्षाओं में एक रीडिंग कार्नर तैयार कराया जाए।
पूरी क्लास कहेगी, हैप्पी बर्थडे
प्रार्थना सभा के लिए एक विशेष समिति का गठन किया जाएगा। यह समिति प्रतिदिन प्रार्थना के दौरान विभिन्न विषयों पर एक व्याख्यान-संवाद का अभिभाषण सुनिश्चित करेगी। इतना भर नहीं इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा। जन्म दिवस के मौके पर छात्र को प्रार्थना स्थल पर ही पूरे स्कूल की तरफ से बधाइयाँ दी जाएँगी।
Created On :   1 July 2023 8:00 AM GMT