Jabalpur NEws: जबलपुर-दमोह के बीच 100 एकड़ के जंगल में तीन दिन से धधक रही आग, अलर्ट

जबलपुर-दमोह के बीच 100 एकड़ के जंगल में तीन दिन से धधक रही  आग, अलर्ट
वन िवभाग भी अपनी तरफ से आग पर काबू पाने के िलए लगातार प्रयास कर रहा


िनज प्रतिनिधि, जबलपुर।

शहर से करीब 55 किलोमीटर दूर जबलपुर-दमाेह के जंगल में बीते तीन दिन से भीषण आग लगी हुई है। जबलपुर वनमंडल की शहपुरा रेंज में अाने वाले इस जंगल में फैली आग काे बुझाने के लिए वन िवभाग के साथ दमकल की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। इस अग्नि हादसे से बेलखेड़ा के वे किसान दहशत में हैं, जिनके खेत जंगल से लगे हुए हैं। िकसानों को इस बात का डर है कि आग उनके खेत में लगी फसल को नष्ट न कर दे। हालांिक वन िवभाग का दावा है िक स्थिति अब कंट्रोल में है और जबलपुर डीएफओ ऋषि मिश्र ने अलर्ट भी जारी किया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात कुछ शरारती तत्वों ने जंगल में आग लगाई थी, जिसे देखकर ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जब आग बढ़ती चली गई, तो जिला प्रशासन और वन विभाग को जानकारी दी गई थी जिसके बाद शहपुरा रेंजर सोनम जैन व उनकी टीम ने दमकल के साथ माैके पर पहुंचकर आग बुझाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया था। वन िवभाग की सूचना पर दमोह वन िवभाग भी अपनी तरफ से आग पर काबू पाने के िलए लगातार प्रयास कर रहाहै।

कई एकड़ की हरियाली नष्ट

सूत्रों के अनुसार बीते तीन दिनों में करीब 100 एकड़ जंगल इस अग्नि हादसे में नष्ट हो चुका है। रविवार की रात तक हालात ठीक होते नजर आ रहे थे, लेकिन सोमवार को एक बार िफर आग ने िवकराल रूप धारण कर लिया जिसके कारण एक बार िफर रेस्क्यू शुरू किया गया है।

होली में िवशेष िनगरानी के िनर्देश

जंगलों में लगातार हो रहे अग्नि हादसांे को देखते हुए डीएफआे श्री मिश्र ने जबलपुर की सभी रेंजों में अलर्ट जारी करते हुए होली के दौरान िवशेष िनगरानी रखने के िनर्देश जारी किए हैं।

पी-4

Created On :   10 March 2025 10:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story