- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बड़खेरा वेयर हाउस के ऑफिस में लगी...
जबलपुर: बड़खेरा वेयर हाउस के ऑफिस में लगी आग, जरूरी दस्तावेज खाक
- आग लगने की घटना संदेह के घेरे में, पुलिस ने शुरू की जाँच
- क्षेत्रीय नागरिकों ने घटना पर संदेह भी व्यक्त किया है।
- पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पनागर क्षेत्र स्थित बड़खेरा वेयर हाउस के ऑफिस में रविवार रात आग लग गई। आग में ऑफिस में रखा कम्प्यूटर व कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए।
प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन क्षेत्रीय नागरिकों ने घटना पर संदेह भी व्यक्त किया है। इस आधार पर पनागर पुलिस ने घटना की जाँच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात 8 बजे बड़खेरा वेयर हाउस के ऑफिस में आग लग गई। आग लगने से ऑफिस में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए। इसके साथ ही कम्प्यूटर भी जलकर खाक हो गया।
पहले वेयर हाउस में तैनान सुरक्षा कर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की, इसके बाद फायर ब्रिगेड ने पहुँचकर आग बुझाई। क्षेत्रीय नागरिकों ने संदेह व्यक्त किया है कि गड़बड़ियों के साक्ष्य मिटाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है। इसकी बारीकी से जाँच होनी चाहिए।
ये बोले जिम्मेदार
वेयर हाउस के प्रबंधक चंद्रशेखर वर्मा ने बताया कि रविवार रात गार्ड ने वेयर हाउस के ऑफिस में आग लगने की सूचना दी थी। ऑफिस में शाॅर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा है।
वहीं रीजनल मैनेजर संतोष सोलंकी का कहना है कि बड़खेरा वेयर हाउस के ऑफिस में आग लगने की सूचना मिली थी, जिससे ऑफिस के दस्तावेज और अन्य सामग्री जल गई है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
Created On :   28 May 2024 3:17 PM IST