कई जगहों पर हुईं अग्नि दुर्घटनाएँ, गृहस्थी का सामान व एक कार जली

मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की गाडिय़ा, आग पर पाया काबू

डिजिटल डेस्क जबलपुर। दीपावली पर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में आग लगने की 10 घटनाएँ हुईं। सिविल लाइन्स, सिल्वर ओक कम्पाउंड और बघराजी में आग लगने से गृहस्थी और दुकान का सामान जल गया, वहीं चंद्रिका टॉवर शास्त्री ब्रिज में आग लगने से एक कार जल गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू किया। घटनाओं के कारण रात में कई बार सायरनों की आवाज ने लोगों को चौंकाया। हालांकि कहीं कोई जनहानि की नहीं हुई है।

फायर ब्रिगेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात 10.30 बजे सिविल लाइन्स निवासी प्रसाद कोरी के घर में अचानक आग लग गई। आग से फ्रिज, वाशिंग मशीन सहित गृहस्थी का सामान जल गया। सिल्वर ओक कम्पाउंड में रविवार देर रात 1.30 बजे मोहम्मद शाहबाज के पहली मंजिल स्थित घर में आग लग गई। इससे गृहस्थी का सामान जल गया। बघराजी झंडा चौक में रविवार शाम 4.30 बजे कमलेश जैन की दुकान में आग लग गई। आग से दुकान का फर्नीचर और सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। इसी तरह जेबीएम रेजिडेंसी विजय नगर में रविवार रात 7.45 बजे आरती खत्री की किचन की चिमनी में आग भड़क उठी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुँचकर आग बुझाई। रविवार रात गौरीघाट स्थित पुराने स्टेशन के पास, मार्बल सिटी अस्पताल के सामने और वसुंधरा कॉलोनी में कचरे के ढेर में आग लग गई। इसी तरह रविवार रात को शीतलपुरी कॉलोनी में एक खाली प्लॉट में आग लग गई। क्षेत्रीय नागरिकों की सूचना पर पहुँची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू किया।

शास्त्री ब्रिज के पास कार में लगी आग

शास्त्री ब्रिज के समीप चंद्रिका टॉवर के सामने रविवार रात 2.20 बजे अक्षय कुमार की कार में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण अज्ञात है। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू किया। इसी तरह सोमवार शाम 4.20 बजे पत्रकार कॉलोनी निवासी मुकेश गुप्ता की छत पर रखे पुराने सामान में आग लग गई।

Created On :   13 Nov 2023 11:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story