रिठौरी में सियार के झुंड का खौफ, पालतू पशुओं पर कर रहे हमला

रिठौरी में सियार के झुंड का खौफ, पालतू पशुओं पर कर रहे हमला
ग्रामीणों में दहशत, शिकायत के बाद भी बन विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर। खमरिया-पनागर मार्ग पर स्थित ग्राम रिठौरी में तेंदुए के बाद सियार के झुंड ने खौफ फैला रखा है। जंगली एरिया से खेतों के रास्ते गाँव में आने वाले सियारों द्वारा गाय, भैंस जैसे पालतू पशुओं पर लगातार हमला करने के साथ खेतों में लगी फसलों को भी नुकसान पहुँचाया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है िक वन िवभाग को लगातार सूचनाएँ दी जाती हैं, लेकिन सियारों को गाँव से दूर करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जाती जिसके कारण किसानों को नुकसान और पशुओं पर जान का खतरा बना हुआ है। शनिवार की देर रात एक घर के बाहर गाय की सराय में िसयारों का झुंड घुस गया और एक बछड़े पर हमला कर दिया लेकिन आवाजें सुनकर परिवार के लोग जाग गए जिसके कारण बछड़े की जान बच गई।

उल्लेखनीय है कि रिठौरी गाँव जंगल से लगा हुआ एरिया है। इस गाँव का बड़ा नाला परियट जलाशय से जुड़ा हुआ है, जहाँ ठंड और बारिश के दौरान काफी संख्या में मगरमच्छ पहुँच जाते हैं। विगत िदनों यहाँ एक तेंदुआ भी पहुँच गया था, जिसने कई िदनों तक गाँव में लगातार मूवमेंट करके कई पशुओं पर हमला किया था लेकिन अब यहाँ िसयारों का झुंड पहुँच गया है, जो ग्रामीणों की परेशानी का कारण बना हुआ है।

कोबरा ने फैलाई दहशत

पाटन के ग्राम गाड़ाघाट निवासी सतीश शर्मा के घर में रविवार दोपहर कोबरा प्रजाति का साँप घुस गया था, िजसके कारण पूरा परिवार दहशत में आ गया। सूचना िमलने पर सर्प िवशेषज्ञ हरेन्द्र शर्मा पहुँचे और साँप को पकड़ा। इसी तरह रांझी प्रोफेसर कॉलोनी के गेट में ट्रिंकेट प्रजाति का साँप लटका था, जिसके कारण कॉलोनी वाले बाहर िनकल नहीं पा रहे थे। सूचना पर हरेन्द्र ने साँप को पकड़कर जंगल में छोड़ा। एक अन्य घटना बरगी हिल्स मेन रोड पर हुई, जहाँ मेन रोड पर एक फीट लंबा अजगर िकसी वाहन से कुचलने के कारण मृत हो गया था, जिसके कारण वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही थी। सूचना िमलने पर वन्य प्राणी िवशेषज्ञ मनीष कुलश्रेष्ठ पहुँचे और अजगर को सड़क से उठाकर उसका विधिवत अंतिम संस्कार किया।

Created On :   10 March 2024 11:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story