- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मृत हुए पति का अँगूठा लगाकर बना ली...
जबलपुर: मृत हुए पति का अँगूठा लगाकर बना ली फर्जी वसीयत, नाती ने हड़पी जमीन
- दादी ने की शिकायत, 203 शिकायतकर्ता पहुँचे कलेक्ट्रेट, नगर निगम में पहुंचीं 28 से ज्यादा शिकायतें
- कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में आज 203 आवेदन प्राप्त हुए
- राजस्व विभाग और नगर निगम के अमले ने किंग मेडिकल स्टोर्स को तो हटा दिया
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। ग्राम पिपरिया थाना खमरिया निवासी एक बुजुर्ग महिला ने अपने नाती पर यह आरोप लगाया कि उसके पति की जिस दिन मृत्यु हुई उसी दिन शव के अँगूठे के निशान लेकर फर्जी वसीयत तैयार कर एक एकड़ जमीन हड़प ली और उस पर प्लॉटिंग की जा रही है।
बुजुर्ग महिला को घर से भी बेदखल कर दिया गया है। शिकायत करते हुए वृद्ध महिला बिलखकर रो पड़ी और कहा कि मेरे मरे हुए पति के अँगूठे में स्याही के निशान पड़ोसियों तक ने देखे थे लेकिन इस अन्याय पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
घसीटा बाई कुशवाहा पति स्व. छोटेलाल कुशवाहा ने कलेक्टर को दी शिकायत में बताया कि मेरे पति का निधन 22 नवम्बर 2022 को बीमारी की वजह से हुआ था। अंतिम संस्कार दूसरे दिन किया गया था और रात में ही मेरे नाती छोटू कुशवाहा ने मेरी खेत की जमीन जो की सड़क से लगी है उसकी फर्जी वसीयत तैयार कर ली थी। मेरे पति पढ़े-लिखे थे जो कि हस्ताक्षर करते थे। मुझे मारपीट कर घर से भी निकाल दिया गया है। कलेक्टर ने एसडीएम राँझी को जाँच के निर्देश दिए हैं।
गोकलपुर तालाब को बचाया जाए
बजरंग माेहल्ला समिति के अशोक कुमार पटवा, दीनदयाल पटेल आदि ने कलेक्टर को जनसुनवाई में शिकायत देकर कहा कि 50 एकड़ से भी बड़े गोकलपुर तालाब जिसे रॉबर्टसन लेक कहा जाता है पर लगातार कब्जे हो रहे हैं और तालाब को पूरा जा रहा है।
इसे बचाया जाए और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए। रबीन्द्रनाथ टैगोर वार्ड रजा चौक में नसीम बानो और मो. सरफराज के घर के सामने दो अतिक्रमण किए गए थे। इस मामले की शिकायत पहले भी की गई थी जिसके बाद राजस्व विभाग और नगर निगम के अमले ने किंग मेडिकल स्टोर्स को तो हटा दिया लेकिन चाय की दुकान नहीं हटाई और तोड़ी गई दुकान का मलबा भी पड़ा है। शीघ्र ही उचित कार्रवाई की जाए।
जनसुनवाई में 30 आवेदन दोबारा आए-
कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में आज 203 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 30 आवेदन दोबारा आए। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर जनसुनवाई में सभी विभागों के संबंधित अधिकारी अपने-अपने टेबल पर मौजूद रहे।
Created On :   13 March 2024 3:30 PM IST