"रुक जाना नहीं' योजना के अंतर्गत 15 केद्रों पर दी अनुत्तीर्ण छात्रों ने परीक्षा

रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत 15 केद्रों पर दी अनुत्तीर्ण छात्रों ने परीक्षा
10वीं में 89%, 12वीं में 93% रही उपस्थिति

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में असफल हुए छात्रों के लिए गुरुवार को "रुक जाना नहीं' योजना के अंतर्गत परीक्षा में बैठने का एक और मौका दिया गया। जिले में परीक्षा के लिए 15 केंद्र बनाए गए, जिसमें 10वीं की परीक्षा में 89.43 प्रतिशत विद्यार्थी और 12वीं की परीक्षा 92.97 प्रतिशत विद्यार्थी शामिल हुए। जिला परीक्षा समन्वयक अरविंद अग्रवाल ने बताया कि पहली पाली में 10वीं के विद्यार्थी बैठे। 10वीं कक्षा के लिए 1353 विद्यार्थी परीक्षा के लिए दर्ज किए गए, जिसमें 1210 शामिल हुए, वहीं दूसरी पाली में 12वीं कक्षा में 1580 विद्यार्थी परीक्षा में बैठने थे, लेकिन 1469 ही शामिल हुए। शेष अनुपस्थित रहे। बता दें कि कक्षा दसवीं में फेल हुए छात्रों की परीक्षा 24 जून तक चलेगी, वहीं 12वीं कक्षा में फेल हुए छात्रों की परीक्षा भी 29 जून तक चलेगी। छात्रों को शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश सरकार की ओर से साल 2016 में "रुक जाना नहीं योजना' को लागू किया गया था।

पाँचवीं-आठवीं में असफल विद्यार्थियों की परीक्षा 22 जून से, जिले में 81 केंद्र

प्रदेश भर के शासकीय और निजी स्कूलों में अध्ययनरत पाँचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षा के असफल विद्यार्थियों की परीक्षाएँ 22 जून से 28 जून के बीच आयोजित होंगी। जानकारी के अनुसार इस परीक्षा के लिए जिले में 81 केंद्र बनाए जा रहे हैं, इनमें से 18 केंद्र शहरी क्षेत्रों में और 63 केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे। प्रत्येक केंद्र पर अधिकतम 200 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। जिले में करीब 12 हजार विद्यार्थी इस परीक्षा का हिस्सा बनेंगे, जबकि प्रदेश स्तर पर बोर्ड में फेल होने वाले विद्यार्थियों का आँकड़ा करीब 4 लाख है। निर्देश हैं कि असफल विद्यार्थियों के लिए होने जा रही परीक्षा में भी अगर कोई विद्यार्थी सफल नहीं हो पाता है तो उसे अगली कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। छात्र-छात्राओं का थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में पास होना भी जरूरी है।

मॉडल साइंस और होमसाइंस कॉलेज के लिए गठित हुई गवर्निंग बॉडी

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्वशासी शासकीय काॅलेजों के लिए गवर्निंग वाॅडी का गठन किया गया है। गवर्नमेंट मॉडल साइंस कॉलेज और गवर्नमेंट होमसाइंस कॉलेज जबलपुर सहित प्रदेश के चार ऑटोनोमस कॉलेजों के लिए गवर्निंग बाॅडी के सदस्यों की घोषणा की गई है। इस लिस्ट में जबलपुर के महाकौशल कॉलेज और मानकुंवर बाई कॉलेज का नाम नहीं है। गवर्नमेंट मॉडल साइंस कॉलेज में शिक्षाविद प्रो. सुरेन्द्र सिंह प्राध्यापक रादुविवि, उद्योगपति हरीश अग्रवाल व वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. जितेन्द्र जामदार को सदस्य बनाया गया है। इसी तरह गवर्नमेंट होमसाइंस कॉलेज के लिए शिक्षाविद डाॅ. प्रजेश अग्रवाल संचालक उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान भोपाल, उद्योगपति राघवेन्द्र यादव व व्यवसायी सुमेधा पाल को सदस्य बनाया गया है।

Created On :   16 Jun 2023 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story