पुनर्मूल्यांकन को लेकर शुरू हुई कवायद

पुनर्मूल्यांकन को लेकर शुरू हुई कवायद
छात्र संघ भी फिर से पुनर्मूल्यांकन की माँग को लेकर अड़े हुए हैं

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

एलएलबी पाठ्यक्रम में फिर से पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया को शुरू करने कवायद की जा रही है। छात्र संघ भी फिर से पुनर्मूल्यांकन की माँग को लेकर अड़े हुए हैं। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने भी इस दिशा में अब विचार शुरू किया है। इस मामले में जल्द ही कमेटी बनाकर निर्णय लेने की बात की जा रही है। वर्तमान में एलएलबी में री-टोटलिंग की व्यवस्था तो है लेकिन पुनर्मूल्यांकन सेमेस्टर प्रक्रिया लागू होने के बाद जो बंद किया गया है तो उसे अभी तक शुरू नहीं किया गया है। एलएलबी स्नातक विषय में पुनर्मूल्यांकन का विकल्प देने की माँग छात्रों द्वारा लगातार की जा रही है। इसके लिए उन्होंने हर स्तर पर प्रयास किये और लगातार आंदोलन भी कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि कई विश्वविद्यालय में एलएलबी में पुनर्मूल्यांकन की व्यवस्था है ऐसे में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में क्यों इसे बंद रखा गया है। विवि में अगर किसी छात्र का गलत मूल्यांकन हो जाता है तो उसके पास उत्तरपुस्तिका में दिए नंबर को योग करने के लिए पुनर्गणना करवाने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं रहता है। यही कारण है कि छात्र पुनर्मूल्यांकन की माँग कर रहे हैं ताकि उनके भविष्य से खिलवाड़ न हो सके।

एलएलबी की परीक्षाओं में पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू करने की माँग छात्रों द्वारा की जा रही है जिस पर परीक्षा विभाग से ड्राफ्ट बनाकर विश्वविद्यालय प्रशासन को भेज दिया गया है। अब आगे कमेटी बनाकर इस पर निर्णय की संभावना है लेकिन यह भी उच्च स्तर पर ही होना है।

-डाॅ. रश्मि टंडन, एग्जाम कंट्रोलर रादुविवि

Created On :   31 Aug 2023 8:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story