पाँच हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया आबकारी का बाबू

लोकायुक्त ने की कार्रवाई, एरियर्स राशि का भुगतान करने माँगी रिश्वत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। आबकारी उपायुक्त कार्यालय में पदस्थ बाबू अशोक जायसवाल को बुधवार को लोकायुक्त पुलिस ने 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे-हाथों पकड़ा है। आरोपी ने विभाग में पदस्थ मुख्य आरक्षक से एरियर्स की राशि का भुगतान करने के लिए रिश्वत की माँग की। लोकायुक्त टीम ने प्रार्थी को रिश्वत की रकम के साथ उसके कार्यालय भेजा और जैसे ही उसने रिश्वत की रकम ली उसे टीम ने दबोच लिया।

इस संबंध में लोकायुक्त संजय साहू ने बताया कि आबकारी विभाग के संभागीय उडऩदस्ते में मुख्य आरक्षक के पद पर पदस्थ रामचरण प्रजापति उम्र 58 वर्ष निवासी घमापुर विनोबा भावे वार्ड ने शिकायत देकर बताया था कि आबकारी विभाग द्वारा 20 जून 2022 को एक आदेश जारी किया गया था। जिसके तहत उसे दो दिसम्बर 2018 से तृतीय उच्च स्तर समयमान वेतनमान के लागू होने से 1 लाख रुपए मिलने थे। इस राशि को निकालने के लिए संभागीय उडऩदास्ता उपायुक्त कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड तीन कर्मी अशोक जायसवाल उम्र 34 वर्ष द्वारा अड़ंगा लगाया जा रहा था। बिल पास करने के लिए बाबू द्वारा 5 हजार की माँग की जा रही थी। प्रार्थी द्वारा लोकायुक्त संगठन को शिकायत की जाने पर फोन टेप कराया गया। आज दोपहर प्रार्थी को रिश्वत की रकम लेकर बाबू के पास भेजा गया, जहाँ रकम लेेते ही लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया।

Created On :   7 Jun 2023 6:06 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story