जबलपुर: बुजुर्ग देखकर हर काेई करता था नजरअंदाज फायदा उठाकर दिया कई चोरियों को अंजाम

बुजुर्ग देखकर हर काेई करता था नजरअंदाज फायदा उठाकर दिया कई चोरियों को अंजाम
  • एसी कोचों में चोरी करने वाले को किया गिरफ्तार लाखों का माल बरामद
  • निर्देश के बाद थाना स्तर पर एक टीम गठित की गई
  • सूटकेस चोरी करने वाले एक बुजुर्ग को जीआरपी ने गिरफ्तार किया

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। एसी कोचों में यात्रियों का बैग व सूटकेस चोरी करने वाले एक बुजुर्ग को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। इस आरोपी से बड़ी संख्या में माल बरामद किया गया है जिसकी कीमत लाखों रुपए में आँकी जा रही है।

खास बात यह है कि एसी कोच में यात्री उसे बुजुर्ग समझकर नजरअंदाज कर देते थे, इसी बात का फायदा उठाकर वह चोरी को अंजाम देता था।

इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव ने बताया कि एसआरपी शिमाला प्रसाद व एएसपी रेल इसरार मंसूरी के द्वारा ट्रेनों में चोरी की वारदात को रोकने अभियान चलाने निर्देश दिए गए हैं।

इस निर्देश के बाद थाना स्तर पर एक टीम गठित की गई जिसमें प्रकाश श्रीवास्तव, आकांक्षा सिंह, बीसी उद््देए, हरस्वरूप शर्मा, केके तिवारी, सतेंद्र सिंह, गणेश तिवारी सहित अन्य को शामिल किया गया।

इस टीम को जाँच के दौरान एसी कोचों में यात्रियों के बैग व सूटकेस चोरी करने वाले व्यक्ति के बारे में पता चला। जिसके चलते ब्यौहारबाग निवासी 62 वर्षीय रामकुमार राय को पकड़ा गया और पूछताछ की गई।

पूछताछ में उसने चोरी करना कबूल किया, उससे ट्राॅली बैग, सूटकेस, कपड़े व अन्य सामग्री जब्त की गई, जिसकी कीमत 2 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस द्वारा उससे अन्य चोरी के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

Created On :   2 Feb 2024 1:39 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story