- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सभागार...
जबलपुर: हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सभागार में आयोजन, मुंशियों को भेंट की गई राशि
- दिवंगत अधिवक्ताओं का स्मरण स्वस्थ परंपरा: जस्टिस द्विवेदी
- युवा अधिवक्ताओं को आईएलआर सीरीज की 300 कानूनी किताबें भेंट कीं।
- वरिष्ठ दिवंगत अधिवक्ताओं का स्मरण करते हुए श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जस्टिस संजय द्विवेदी ने कहा कि दिवंगत अधिवक्ताओं, उनके कार्यों व योगदान को स्मरण करना एक स्वस्थ परंपरा का परिचायक है। वे हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सिल्वर जुबली आदर्श सभागार में गुरुवार को अधिवक्ता स्व. पीएस तिवारी स्मृति दिवस के आयोजन में बोल रहे थे।
वर्ष 2016 से जारी इस आयोजन अंतर्गत वरिष्ठ दिवंगत अधिवक्ताओं का स्मरण करते हुए श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल खरे व त्रिलोचन सिंह रूपराह ने दिवंगत वकीलों के पुण्य-स्मरण की परंपरा को अनुपम बताया। स्व. पीएस तिवारी की स्मृति में उनके पुत्र एमपी स्टेट बार कोंसिल के कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी ने अधिवक्ताओं के मुंशियों को 50 हजार रुपए दान किए।
साथ ही नवागत वकीलों को विधिक पुस्तकों का उपहार दिया। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय वर्मा व सचिव परितोष त्रिवेदी ने युवा अधिवक्ताओं को आईएलआर सीरीज की 300 कानूनी किताबें भेंट कीं।
अगले चरण में हाई कोर्ट बार के पाँच बार अध्यक्ष रहे वरिष्ठ अधिवक्ता आदर्शमुनि त्रिवेदी, पूर्व महाधिवक्ता राजेंद्र तिवारी, जस्टिस संजय द्विवेदी के पिता अधिवक्ता स्व. बीएम द्विवेदी सहित अन्य को भी भावांजलि अर्पित की गई।
अधिवक्ता स्व. अब्दुल उस्मानी का तैलचित्र भी अनावृत्त किया गया। संचालन हाई कोर्ट बार सचिव परितोष त्रिवेदी ने किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत अवस्थी, संयुक्त सचिव दीपक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र खरे, कार्यकारिणी सदस्य विपुलवर्धन जैन, अजय शुक्ला, अमन शर्मा, जीतेंद्र श्रीवास्तव, नीरज तिवारी व अधिवक्ता आशीष तिवारी सहित अन्य का सहयोग रहा।
Created On :   15 March 2024 1:45 PM GMT