पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उत्तर संभाग की बैठक में उद्यमियों ने बताईं समस्याएँ

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उत्तर संभाग की बैठक में उद्यमियों ने बताईं समस्याएँ
छोटे-छोटे फाल्ट के कारण घंटों बंद रहती है औद्याेगिक क्षेत्र की बिजली

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उत्तर संभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधारताल और रिछाई औद्योगिक क्षेत्र की बिजली समस्याओं को लेकर मंगलवार को बिजली कंपनी के मैदानी अधिकारियों-कर्मचारियों एवं क्षेत्र के उद्यमियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि छोटे-छोटे फाल्ट के कारण आैद्योगिक क्षेत्र रिछाई और अधारताल की बिजली सप्लाई घंटों प्रभावित रहती है। उद्यमियों की बात सुनने के बाद मुख्य अभियंता अरविंद चौबे ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आने वाले समय में बिजली की सप्लाई में लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होेनी चाहिए। यदि कहीं पर किसी प्रकार की समस्या हुई तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एसई शहर संजय अरोरा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में आरडीएसएस के तहत नया फीडर लगाया जाएगा। जिसके चलते विद्युत की सप्लाई एवं गुणवत्ता में सुधार होगा। इसके साथ ही डबल सप्लाई की व्यवस्था भी की जा रही है। बरसात से पहले इंटर फाॅल्ट में सुधार कार्य किया जा रहा है। लाइन मेंटेनेंस का कार्य रिछाई में हो गया है। बैठक के दौरान महाकौशल चैंबर के अध्यक्ष रवि गुप्ता, शंकर नागदेव, दिलीप कटारिया, विकास साहनी, राजीव शाह, विकास मित्तल, डीआर जसवानी, राम गोपाल अग्रवाल, सुरेन्द्र, अशोक परियानी, प्रवीन शर्मा के साथ उच्च दाब विद्युत उपभोक्ता उपस्थित रहे। बैठक में बिजली कंपनी के कार्यपालन यंत्री आरके पटेल व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

उद्यमियों ने बताईं परेशानियाँ

उच्च दाब विद्युत सप्लाई के अनवरत वितरण में आ रही परेशानियों को क्षेत्र के उद्यमियों द्वारा बताया गया। इसके साथ ही औद्योगिक उत्पादन पर आ रहे प्रतिकूल प्रभाव पर चर्चा की गई। साथ ही बताया कि रिछाई एवं अधारताल औद्योगिक क्षेत्रों में उच्च दाब के तहत 30 इकाइयाँ कार्यरत हैं जिनमें पाॅवर सप्लाई में बार-बार आने वाली रुकावट के कारण औद्योगिक उत्पादन प्रभावित होता है। उद्यमियों ने बताया कि मुख्यत: केबल फाल्ट, जॉइन्ट, अर्थिंग एवं रिले के कारण विद्युत आपूर्ति प्रभावित होती है। किसी एक यूनिट में आए फाल्ट के कारण प्रथमत: पूरे क्षेत्र की आपूर्ति को बंद कर फाल्ट वाली यूनिट का सुधार कार्य किया जाता है। इसके बाद पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद कर उस यूनिट को जोड़ा जाता है। इस प्रकार पूर्व में आधे से एक घंटा बिजली बंद रहती है। इस पर मुख्य अभियंता श्री चौबे ने अधिकारियों को इस संबंध में समझाइश दी व निर्देश दिए कि उन इकाइयों को चिन्हित कर सुधार कार्य करें।

Created On :   10 May 2023 8:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story