जबलपुर: रोड तक फैला अतिक्रमण, आए दिन हो रहीं दुर्घटनाएँ

रोड तक फैला अतिक्रमण, आए दिन हो रहीं दुर्घटनाएँ
  • पनेहरा-गोकलपुर मार्ग पर नियम-कायदों की सरेआम धज्जियाँ उड़ा रहे कब्जेधारी, राहगीर परेशान
  • जानकारों के अनुसार इस मार्ग का उपयोग प्रतिदिन 1 लाख से ज्यादा लोग करते हैं।
  • पिछले कुछ दिनों से ये रास्ता एक्सीडेंट प्वाॅइंट बन चुका है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रांझी को शहर से जोड़ने वाले गोकलपुर-पनेहरा मार्ग पर हर तरफ अराजकता का माहौल देखा जा सकता है। खराब सड़क और रोड तक फैले अतिक्रमण की वजह से आम राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पिछले कुछ दिनों से ये रास्ता एक्सीडेंट प्वाॅइंट बन चुका है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार अतिक्रमण और जर्जर सड़क के कारण यहाँ हर दिन दो से तीन एक्सीडेंट होना आम बात हो चुकी है लेकिन लगातार दुर्घटनाओं और शिकायतों के बावजूद जिम्मेदारों को जनता की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है। जानकारों के अनुसार इस मार्ग का उपयोग प्रतिदिन 1 लाख से ज्यादा लोग करते हैं।

डिफेंस ने खींची फेंसिंग, अब कर रहे मनमानी

सूत्रों के अनुसार पनेहरा व्हीकल मोड़ से गोकलपुर सामुदायिक के बीच रेलवे ट्रैक से लगे हिस्से में चिकन-मटन की दुकानें लगाई जा रही थीं। जिसको लेकर करीब तीन माह पूर्व आर्मी ने अपने अधिकार वाले एरिया में लोहे की फेंसिंग लगा दी थी लेकिन कब्जेधारियों की मनमानी नहीं थमी और फेंसिंग से सटाकर रोड तक दुकानें लगानी शुरू कर दीं।

खुले में बिकता है नॉनवेज

क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि रेलवे ट्रैक से लगी जमीन पर ज्यादातर नॉनवेज की दुकाने हैं, जहाँ खुले में मांस की बिक्री होती है और प्रदेश शासन के निर्देशों की खुलेआम अवहेलना होती है। इस मामले को लेकर पूर्व में भी कई बार राहगीरों व क्षेत्रीय लोगों द्वारा नगर निगम व जिला प्रशासन में शिकायतें की गईं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

दूसरी तरफ बना अस्थाई बस स्टैण्ड

सड़क के एक तरफ अतिक्रमण और दूसरी तरफ मंडला, अमरकंटक समेत आसपास के जिलों की बसों का अस्थाई स्टैण्ड बन गया है। यहाँ रुकने वाली बसें आधा रास्ता घेरकर खड़ी होती हैं, जिसके कारण दोनों तरफ के राहगीर भ्रमित होकर आपस में टकरा जाते हैं।

खास बात ये है कि इसी जगह पर आए दिन ट्रैफिक पुलिस प्वाॅइंट बनाकर वाहन चैकिंग भी करती है, लेकिन उनका पूरा ध्यान वसूली पर रहता है।

Created On :   30 Aug 2024 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story