- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सीपेज और सीवर लाइन की समस्या को दूर...
जबलपुर: सीपेज और सीवर लाइन की समस्या को दूर करें, जहाँ जरूरत वहाँ पुताई कराएँ
- मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निरीक्षण पर निकले डीन
- इंजीनियरों से जर्जर हो रहे भवन के फिलहाल मरम्मत के उपायों पर बातचीत की।
- पीडब्ल्यूडी और पीआईयू के अधिकारियों को इसकी जल्द से जल्द मरम्मत कराने के लिए निर्देशित किया।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के पुराने भवन में प्लास्टर गिरने, सीपेज, सीवर लाइन समेत अन्य समस्याओं से जुड़ी शिकायतें सामने आने के बाद नवागत डीन डॉ. नवनीत सक्सेना ने अस्पताल का निरीक्षण किया।
सोमवार सुबह वे अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखते हुए ओपीडी, कैजुअल्टी सहित अन्य वार्डों में पहुँचे। निरीक्षण के दौरान कुछ वार्डों में सीपेज की समस्या होने के कारण परेशान हो रहे स्टाफ की शिकायत पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी और पीआईयू के अधिकारियों को इसकी जल्द से जल्द मरम्मत कराने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर्स को निर्देश दिए कि जहाँ पर जरूरत है वहाँ पर पुताई कराई जाए, साथ ही कैजुअल्टी की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इंजीनियरों से जर्जर हो रहे भवन के फिलहाल मरम्मत के उपायों पर बातचीत की।
अधिष्ठाता को निरीक्षण के दौरान भवन में कुछ जगह नालियों के पाइप टूटे-फूटे मिलें। उन्होंने टूटे पाइप बदलने और मरम्मत के लिए इंजीनियरों से कहा। इसके अलावा मेडिकल अस्पताल के एक्सटेंशन बिल्डिंग की व्यवस्थाओं को भी देखा।
यहाँ वार्ड और ऑपरेशन थिएटर में भी गए। निरीक्षण में उनके साथ अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरविन्द शर्मा, उप-अधीक्षक डॉ. रिचा शर्मा के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।
Created On :   30 April 2024 10:59 AM GMT