जबलपुर: शहर में कई जगह खतरनाक तरीके से लगी हैं बिजली की सर्विस लाइन

शहर में कई जगह खतरनाक तरीके से लगी हैं बिजली की सर्विस लाइन
तारों से सटाकर लगा दिए दुर्गाेत्सव समितियों ने पंडाल, दुर्घटनाओं की आशंका

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

शहर में कई जगहों पर लोगों के घरों में लगाई गई सर्विस लाइन के कारण दुर्गोत्सव पंडालों में करंट फैलने का खतरा बना हुआ है। समितियों द्वारा सर्विस लाइन से बिल्कुल सटाकर पाइप पंडाल लगा दिए गए हैं, जिसके कारण दुर्घटनाएँ होने की आशंका बनी हुई है। हालांकि बिजली कंपनी द्वारा पंडाल लगाने से पहले बिजली कंपनी से विधिवत कनेक्शन लेने की अपील की गई है, लेकिन कई समितियों द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार गोरखपुर मेन मार्केट रोड से सनातन मंदिर रोड पर ऐसा ही तारों का मकड़जाल बिछा हुआ है। यहाँ पर तार बहुत नीचे लगे हुए हैं, इसके बावजूद दुर्गोत्सव समिति द्वारा यहाँ पर पंडाल लगाया जा रहा है। बताया जाता है कि पंडाल के पाइपों को सर्विस लाइन के तारों से सटाकर लगाया जा रहा है, जिसके कारण यदि बीच में तार कहीं से कटा है तो करंट के फैलने का खतरा बना हुआ है। ऐसी स्थिति में कभी भी घटना-दुर्घटना हो सकती है। क्षेत्र के निवासी नितिन जैन ने बताया कि यहाँ पर सर्विस लाइन के तारों से दुर्गोत्सव पंडाल के पाइपों को सटाकर लगाया जा रहा है, जो खतरनाक हो सकते हैं।

बिजली के सर्विस लाइन वाले तारों को व्यवस्थित करा दिया गया है, जो भी तार दिख रहे हैं, वे कम्युनिकेशन कंपनियों के तार हैं। उनमें करंट नहीं रहता है। सभी कंपनियों से भी तारों को व्यवस्थित करने को कह दिया गया है।

- एसके सिन्हा, कार्यपालन यंत्री, पश्चिम संभाग पूक्षेविविकंलि.

Created On :   18 Oct 2023 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story