- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वीरान पड़े हाॅकर्स जोन में महीनों...
जबलपुर: वीरान पड़े हाॅकर्स जोन में महीनों से व्यर्थ जल रही बिजली, बगल में ही सड़क पर छाया अँधेरा
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
कछपुरा हॉकर्स जोन पिछले 6 महीने से वीरान पड़ा हुआ है, यहाँ पर फल और सब्जी विक्रेता आने के लिए तैयार नहीं हैं। इसके बाद भी हॉकर्स जोन रोशनी से जगमगा रहा है। हर माह हजारों रुपए की बिजली व्यर्थ जल रही है। वहीं हॉकर्स जोन के ठीक सामने स्थित सड़क पर अँधेरा छाया हुआ है, जबकि जनता द्वारा सड़क का उपयोग किया जा रहा है। यह देखकर लोग हैरान हैं और नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठा रहे हैं।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जब हॉकर्स जोन का उपयोग नहीं किया जा रहा है तो क्यों फिजूलखर्ची की जा रही है। होना तो ये चाहिए कि स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त किया जाए, ताकि लोगों को अंधेरे की वजह से हो रही परेशान से निजात मिल सके। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि स्मार्ट सिटी ने लगभग 3 करोड़ की लागत से कछपुरा में हॉकर्स जोन तैयार किया था। स्मार्ट सिटी ने 6 महीने पहले हॉकर्स जोन को नगर निगम के सुपुर्द कर दिया है। अब नगर निगम को फल और सब्जी विक्रेताओं को जगह का आवंटन करना है, लेकिन नगर निगम अभी तक हॉकर्स जोन को फल और सब्जी विक्रेताओं को आवंटित नहीं कर पाया है। पिछले 6 महीने से यहाँ पर लगभग 100 से अधिक लाइट्स जल रही हैं, लेकिन यहाँ पर एक भी दुकान नहीं लग रही है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि हॉकर्स जोन के सामने वाली सड़क की पूरी स्ट्रीट लाइटें बंद हैं। यहाँ पर अँधेरा छाया हुआ है। इसके बाद भी नगर निगम के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
हर महीने हो रहा 30 हजार रुपए का नुकसान
जानकारों का कहना है कि कछपुरा हॉकर्स जोन में 100 से अधिक हाई पॉवर की लाइट्स लगी हुई हैं। जिसका हर महीने औसत 30 हजार रुपए बिल आता है। इस बिल का भुगतान नगर निगम द्वारा किया जाता है। जानकारों का कहना है कि जब हॉकर्स जोन का उपयोग नहीं हो रहा है तो ऐसे में यहाँ की लाइट्स बंद कर देनी चाहिए, इससे नगर निगम को हर महीने 30 हजार रुपए की बचत हो सकेगी।
वर्तमान में कछपुरा हॉकर्स जोन का उपयोग नहीं किया जा रहा है, ऐसे में वहाँ की लाइट्स बंद करने के निर्देश दिए जाएँगे। इसके साथ ही सड़क की स्ट्रीट लाइटें जल्द चालू कराई जाएँगी।
दिनेश तामसेतवार, एमआईसी सदस्य, प्रकाश विभाग
अवांछित लोगों का लगा रहता है जमावड़ा
कछपुरा हॉकर्स जोन में लाइट्स लगी होने के कारण यहाँ पर देर रात तक अवांछित लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। यहाँ पर जमकर शराबखोरी होती है। इसके बाद भी नगर निगम द्वारा लाइट्स नहीं बंद कराई जा रही हैं। क्षेत्रीय लोगों ने हॉकर्स जोन के सामने वाली सड़क की स्ट्रीट लाइटें चालू कराने की माँग की है, ताकि लोगों को आवागमन में आसानी हो सके।
Created On :   27 Sept 2023 2:31 PM IST