जबलपुर: खर्च को अधिक बताकर बिजली का दाम बढ़ाना चाह रहीं बिजली कंपनियाँ

खर्च को अधिक बताकर बिजली का दाम बढ़ाना चाह रहीं बिजली कंपनियाँ
  • पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की जनसुनवाई आज
  • 29 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से ऑनलाइन जनसुनवाई होगी
  • कंपनी ने अपने प्रस्ताव में सालाना 55 हजार करोड़ रुपये का व्यय बताया है

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मध्य प्रदेश पाॅवर मैनेजमेंट कंपनी के सकल वार्षिक राजस्व के लिए बनाए गए प्रस्ताव पर मप्र विद्युत नियामक आयोग की जनसुनवाई सोमवार को होगी।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की इस जनसुनवाई में करीब 10 से 12 आपत्तिकर्ता हैं, जो ऑनलाइन इस जनसुनवाई में शामिल होंगे। आपत्तिकर्ताओं का कहना है कि बिजली कंपनी में अपने खर्च का आँकलन वास्तविकता से अधिक बताया गया है।

कंपनी ने अपने प्रस्ताव में सालाना 55 हजार करोड़ रुपये का व्यय बताया है, जबकि मौजूदा बिजली दर से आय 53 हजार करोड़ रुपये बताई गई है। ऐसे में कंपनी 2046 करोड़ रुपये का अंतर बताकर औसत 3.86 बिजली का दाम बढ़ाना चाहती है, जबकि असल में कंपनी का खर्च 45 हजार करोड़ रुपये का है।

दस हजार करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च दिखाया जा रहा है। इस मामले में आपत्तिकर्ता एडवोकेट राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि आपत्ति पर ऑनलाइन जनसुनवाई में पक्ष रखा जाएगा। 29 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से ऑनलाइन जनसुनवाई होगी।

Created On :   29 Jan 2024 10:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story