- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जो एक साल से घर से बाहर उनको थमा...
Jabalpur News: जो एक साल से घर से बाहर उनको थमा दिए दो से ढाई हजारु रुपए के बिजली बिल

Jabalpur News । पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सिटी सर्किल के पश्चिम संभाग के अंतर्गत नेपियर टाउन, राइट टाउन क्षेत्र के कई लोग बढ़े हुए बिजली बिल आने से परेशान हो गए हैं। कई लोग तो ऐसे हैं जो एक साल से शहर से बाहर हैं उनके भी दो से ढाई हजार रुपए के बिजली बिल थमा दिए गए हैं। कई लोग ऐसे हैं जिनके अभी तक दो से ढाई हजार बिल आ रहे थे उनको करीब 7 से 10 हजार रुपए बिजली के बिल आ गए हैं। लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए बढ़े हुए बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं। बढ़े हुए बिजली के बिल के लिए कारण पुराना मीटर खराब होना बताया जा रहा है। बढ़े हुए बिलों को लेकर लोगों में भारी आक्रोशहै।
बिजली बिलों को लेकर सोमवार को लोग नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा के नेतृत्व में पश्चिम संभाग के कार्यपालन अभियंता कार्यालय भी पहुँचे थे, जहाँ पर लोगों द्वारा बिलों के अनाप-शनाप आने पर विरोध भी दर्ज कराया गया। इसके बाद बिजली अधिकारियों ने बिजली के बिलों में सुधार किए जाने का आश्वासन िदया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। उधर इस मामले में कार्यपालन यंत्री एसके सिन्हा का कहना है कि 20-25 साल पुराने मीटर हो गए हैं। इनमें न तो एमडी (मैक्सिमम डिमांड) दिख रही है, न ही पॉवर फैक्टर व लोड दिख रहा है। टीओडी की सुविधा भी नहीं है जिससे उपभोक्ता को न तो इंसेंटिव दिया जा पा रहा है और न ही पेनाल्टी लगाई जा पा रही है। ऐसे कुछ लोगों को अनुमानित बिल जारी हो गए थे। बिलों में सुधार किया जा रहा है।
Created On :   17 Feb 2025 10:45 PM IST