- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ई-रिक्शा और लोडिंग ऑटो बने सराफा...
जबलपुर: ई-रिक्शा और लोडिंग ऑटो बने सराफा मार्केट की मुसीबत
- दिन भर जाम के कारण प्रभावित हो रहा कारोबार, व्यापारी परेशान
- नगर निगम या ट्रैफिक पुलिस की तरफ से इस मामले में किसी भी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं की गई
- प्रशासन ने आज तक इस समस्या को सुलझाने का प्रयास नहीं किया
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर के सबसे पुराने सराफा बाजार में जाम और बेतरतीब पार्किंग के कारण दिन भर जाम लगने से व्यापारी बुरी तरह परेशान हैं। व्यापारियों का कहना है कि भीड़ की वजह से शहर और आसपास से आने वाले ग्राहक कम होते जा रहे हैं, जिसके कारण व्यापार तेजी से प्रभावित हो रहा है।
जाम लगने की प्रमुख वजह ई-रिक्शा और लोडिंग ऑटो की नियम विरुद्ध तरीके से बाजार में आवाजाही है, जिसको लेकर कई बार शिकायतें भी की जा चुकी हैं और ज्ञापन भी सौंपे गए लेकिन व्यापारियों को मिला सिर्फ आश्वासन, आज तक नगर निगम या ट्रैफिक पुलिस की तरफ से इस मामले में किसी भी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
वन-वे ट्रैफिक का नहीं हो रहा पालन
व्यस्त बाजारों में जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने सुपर मार्केट, करमचंद चौक, तुलाराम चौक से वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था बनाई थी लेकिन ई-रिक्शा को नियम में छूट है और लोडिंग ऑटो मेन रोड की जगह आसपास की गलियों व दूसरे मार्गों से घुसकर बाजारों तक पहुँच जाते हैं, जिसके कारण जाम लगता है।
पब्लिक टॉयलेट न होने से जगह-जगह गंदगी
कमानिया से सराफा बाजार और आसपास के एरिया में पब्लिक टॉयलेट की डिमांड लंबे समय से की जा रही है लेकिन निगम प्रशासन ने आज तक इस समस्या को सुलझाने का प्रयास नहीं किया।
व्यापारियों का कहना है कि कुछ माह पूर्व सराफा एसोसिएशन की तरफ से ननि में ज्ञापन सौंपकर पब्लिक टॉयलेट बनाने के लिए जगह भी उपलब्ध कराने की बात कही गई थी लेकिन इसके बावजूद निगम की तरफ से कोई पहल नहीं की गई।
Created On :   30 Jan 2024 3:30 PM IST