- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रिठौरी में सियार के झुंड का खौफ...
जबलपुर: रिठौरी में सियार के झुंड का खौफ पालतू पशुओं पर कर रहे हमला
- ग्रामीणों ने लगाया वन विभाग पर कार्रवाई न करने का आरोप
- पालतू पशुओं पर लगातार हमला करने के साथ खेतों में लगी फसलों को भी नुकसान पहुँचाया जा रहा है।
- गाँव का बड़ा नाला परियट जलाशय से जुड़ा हुआ है
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। खमरिया-पनागर मार्ग पर स्थित ग्राम रिठौरी में तेंदुए के बाद सियार के झुंड ने खौफ फैला रखा है। जंगली एरिया से खेतों के रास्ते गाँव में आने वाले सियारों द्वारा गाय, भैंस जैसे पालतू पशुओं पर लगातार हमला करने के साथ खेतों में लगी फसलों को भी नुकसान पहुँचाया जा रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग को लगातार सूचनाएँ दी जाती हैं, लेकिन सियारों को गाँव से दूर करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जाती जिसके कारण किसानों को नुकसान और पशुओं पर जान का खतरा बना हुआ है।
शनिवार की देर रात एक घर के बाहर गाय की सराय में सियारों का झुंड घुस गया और एक बछड़े पर हमला कर दिया लेकिन आवाजें सुनकर परिवार के लोग जाग गए जिसके कारण बछड़े की जान बच गई।
उल्लेखनीय है कि रिठाैरी गाँव जंगल से लगा हुआ एरिया है। इस गाँव का बड़ा नाला परियट जलाशय से जुड़ा हुआ है, जहाँ ठंड और बारिश के दौरान काफी संख्या में मगरमच्छ पहुँच जाते हैं।
विगत दिनों यहाँ एक तेंदुआ भी पहुँच गया था, जिसने कई दिनों तक गाँव में लगातार मूवमेंट करके कई पशुओं पर हमला किया था लेकिन अब यहाँ सियारों का झुंड पहुँच गया है, जो ग्रामीणों की परेशानी का कारण बना हुआ है।
Created On :   11 March 2024 12:58 PM GMT