- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दोहरा हत्याकांड: हरिद्वार में मिली...
दोहरा हत्याकांड: हरिद्वार में मिली नाबालिग, चकमा देकर भागा मुकुल
डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित मिलेनियम कॉलोनी निवासी रेलवे अधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा और उनके मासूम बेटे तनिष्क की हत्या का मुख्य आरोपी मुकुल मृतक की नाबालिग बेटी को छोड़कर हरिद्वार में पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कड़ी घेराबंदी की है। जबलपुर पुलिस द्वारा नाबालिग के पकड़े जाने की आधिकारिक पुष्टि की गयी है।
ज्ञात हो कि विगत 15 मार्च को पिता-पुत्र की हत्या किया जाना उजागर हुआ था। इस मामले में जाँच के दौरान कॉलोनी में ही रहने वाले एक अन्य रेलवे अधिकारी का पुत्र मुकुल सिंह द्वारा हत्या की वारदात किया जाना उजागर हुआ था। वारदात के बाद वह मोपेड लेकर कॉलोनी से बाहर निकलता हुआ नजर आया था, उसके पीछे मृतक की नाबालिग बेटी भी निकली थी और फिर दोनों मोपेड पर सवार होकर फरार हो गये थे। आरोपी व मृतक की बेटी के फरार होने से दोहरे हत्याकांड की गुत्थी अनसुलझी थी। नाबालिग के पकड़े जाने के बाद जल्द ही पूरी घटना का खुलासा हो सकेगा।
कई प्रदेशों में की गयी तलाश
आरोपी 70 दिन से अधिक समय से फरार था। उसकी तलाश में पुलिस टीमों को पुणे, मुंबई, कर्नाटक, यूपी, बिहार, बंगाल व नेपाल भी भेजा गया था लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लग सका था। आरोपी की जहाँ भी लोकेशन मिलती थी वहाँ पुलिस के पहुँचने के पहले ही वह स्थान बदल देता था।
पैम्फलेट से मिली पुलिस को सूचना
जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया गया था एवं उसके वांटेड होने के पैम्फलेट छपवाकर कई प्रदेशों में भेजे गये थे। इस पैम्फलेट को देखकर हरिद्वार-उत्तराखंड के एक नागरिक ने लोकल पुलिस को सूचना दी उस आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी मुकुल भाग निकला, वहीं नाबालिग को पुलिस ने अभिरक्षा में ले लिया जिसे लेने के लिए जबलपुर पुलिस की टीम रवाना की जा रही है।
फरार हो गया मुख्य आरोपी
दोहरे हत्याकांड का आरोपी मुकुल सिंह व मृतक की नाबालिग बेटी के हरिद्वार में होने की सूचना पर लोकल पुलिस द्वारा छापामारी की गयी इस दौरान नाबालिग को छोड़कर आरोपी मुकुल फरार हो गया, उसकी तलाश की जा रही है।
-आदित्य प्रताप सिंह, एसपी
Created On :   28 May 2024 11:16 PM IST