- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कांग्रेस के झूठ और भ्रमजाल में नहीं...
कांग्रेस के झूठ और भ्रमजाल में नहीं फँसना-चौहान
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार की शाम जबलपुर पहुँचे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में पश्चिम, पूर्व, पनागर विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। वहीं उत्तर में कार्यकर्ता सम्मेलन व केंट विधानसभा में रोड शो किया। पश्चिम विस के गुप्तेश्वर मंदिर के पास आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई विजन नहीं है। इनकी सरकार थी तो सारी योजनाओं को बंद कर दिया और भ्रम और झूठ से सरकार बना ली, कहा कि बेरोजगारी भत्ता देंगे, किसानों का कर्जा माफ करेंगे, पर कुछ नहीं किया और आज भी जनता से झूठे वादे कर रहे हैं। इसलिए इनके झूठ और भ्रमजाल में फँसना नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सरकार नहीं चलाते, हम परिवार चलाते हैं और अपनी बहनों के सम्मान में ही हमने लाड़ली बहना योजना लागू की है। इसमें अभी बहनों को 1250 मिल रहे हैं, जो बढ़ते-बढ़ते 3 हजार तक जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, पश्चिम से प्रत्याशी राकेश सिंह को चुनाव में अपना आशीर्वाद दें। जनसभा को प्रत्याशी एवं सांसद श्री सिंह ने भी संबोधित किया। जनसभा के बाद मुख्यमंत्री ने सभी गुरुद्वारों के प्रधान प्रताप सिंह बिरदी, हरजेंद्र सिंह ब्रोका, अवतार सिंह बांगा, रंजीत सिंह बुमराह एवं पंजाबी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी इंद्रमोहन भाटिया, गुलशन मखीजा का सम्मान किया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, अखिलेश जैन, राजकुमार मेहता, राममूर्ति मिश्रा, अरविंद पाठक, जीएस ठाकुर, शशिकान्त शुक्ला, रिंकू विज, सुषमा जैन, अंजू भार्गव, रजनीश यादव, अभय सिंह ठाकुर आदि मौजूद रहे।
कमलनाथ की सरकार उनके पाप के बोझ से गिरी
सीएम ने कहा, कमलनाथ पूछते हैं कि मेरा क्या गुनाह है तो उनको बताना चाहता हूँ कि आपका गुनाह था कि बेटियों की शादी का पैसा उन्हें नहीं दिया, उनका पैसा भी खा गए। गरीबों का कफन खा गए। बच्चों का लैपटॉप बंद किया, बेटा-बेटी के जन्म के पहले मिलने वाला पैसा बंद किया। आपके पाप के बोझ से आपकी सरकार गिर गई।
विकास न रुके, इसके लिए सही चुनें
सीएम ने पनागर बस स्टैण्ड में जनसभा को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने कहा, मेरा संकल्प है कि हर बहन की आमदनी 10 हजार रुपये हो जाये, इसका प्रयास करूँगा, स्वरोजगार देंगे। प्रत्येक परिवार- एक रोजगार हमारा मिशन है। स्कूटी देंगे, लैपटॉप देंगे, टॉप करने वालों की फीस सरकार भरेगी। रसोई गैस 450 रुपये में ही मिलेगी, सबके सिर पर छत हो, इसके लिए भी सरकार ही घर देगी। विकास न रुके, इसके लिए सही चुनें। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुशील तिवारी इंदू को समर्थन देने की बात कही।
रोड शो कर माँगा आशीर्वाद- सीएम ने केंट विधानसभा में सदर काली मंदिर में पूजन किया और यहाँ से रोड शो किया। गली नंबर एक से होते हुए गली नंबर 21 व आजाद चौक से चौपाटी सहित अन्य क्षेत्रों में पहुँचकर केंट से भाजपा प्रत्याशी अशोक ईश्वरदास रोहाणी के लिए आशीर्वाद माँगा। उन्होंने कहा कि श्री रोहाणी को जीत दिलाकर मेरे हाथों को मजबूत करें। इससे पहले श्री रोहाणी ने जनसंपर्क भी किया।
जैन मंदिर के दर्शन करने पहुँचे- सीएम रात में जैन बोर्डिंग हाउसिंग सोसाइटी डीएन जैन कॉलेज गोलबाजार पहुँचे। यहाँ जैन मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया और जैन समाज के वरिष्ठ जनों से मिले और उत्तर से भाजपा प्रत्याशी अभिलाष पांडे को समर्थन देने की बात कही।
Created On :   3 Nov 2023 11:46 PM IST