जबलपुर: मत बनाओ सड़क, केवल गड्ढे ही भरवा दो, हजारों बच्चों की है माँग

मत बनाओ सड़क, केवल गड्ढे ही भरवा दो, हजारों बच्चों की है माँग
  • व्हीकल-शोभापुर रोड पर रोजाना कई स्कूलों के बच्चे और फैक्ट्रियों के कर्मचारी करते हैं आवाजाही, सड़क के धुर्रे उड़े
  • बेहतर होगा कि इस सड़क के गड्ढे जल्द ही भरवा दिए जाएँ।
  • लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो बसों की आवाजाही रोक दी जाएगी।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। व्हीकल मोड़ पनेहरा से शोभापुर होते हुए व्हीकल फैक्ट्री तक जाने वाली सड़क इन दिनों शहर की सबसे खराब सड़क साबित हो रही है। इस पर इतने जानलेवा गड्ढे हो गए हैं कि अब राहगीरों का निकलना मुश्किल हो गया है।

इस सड़क से रोजाना हजारों स्कूली छात्र-छात्राओं की आवाजाही तो होती ही है इतने ही फैक्ट्री कर्मी और आम लोग भी आवागमन करते हैं। नगर निगम के पास एक दो नहीं बल्कि दर्जनों शिकायतें की गईं और सभी में यही कहा गया कि सड़क मत बनाओ अधिक खर्चा होगा, केवल गड्ढे भरवा दो ताकि बच्चे दुर्घटना के शिकार न हों, उनके ऑटो न पलटें और स्कूल बस हिचकोले न खाए।

एक समय था जब कैन्ट और सुरक्षा संस्थानों की सड़कें नगर निगम की सड़कों से सौ गुना बेहतर होती थीं। उनमें गड्ढे कभी देखे नहीं गए। सेंट्रल लाइन और साइड लाइन के साथ ही सड़कों की साफ-सफाई पर भी ध्यान दिया जाता था।

समय बीता और सुरक्षा संस्थानों के दिन खराब होते गए। कुछ समय पहले यह निर्णय लिया गया कि शहर के अंदर की सभी सड़कों का निर्माण और देख-रेख का जिम्मा नगर निगम और लोक निर्माण विभाग का होगा।

लोगों ने सोचा चलो अब व्हीकल के साथ ही अन्य फैक्ट्रियों की सड़कें भी शानदार होंगी, लेकिन यह दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि नगर निगम शोभापुर-व्हीकल सड़क पर ध्यान नहीं दे रहा है। पिछले दिनों यह जरूर बताया गया कि अब सड़क लोक निर्माण विभाग बनाएगा लेकिन कब बनाएगा इसकी किसी को भी जानकारी नहीं।

आचार संहिता लग जाएगी तो नगर निगम फिर गड्ढों को भी नहीं भरेगा

नगर निगम कुछ और करे या न करे आचार संहिता का पालन जरूर कड़ाई से करता है। यही कारण है कि लोगाें को डर है कि आने वाले कुछ ही दिनों में लोक सभा चुनाव की आचार संहिता लग जाएगी और उसके बाद निगम सड़क के गड्ढे भी नहीं भरवाएगा।

बेहतर होगा कि इस सड़क के गड्ढे जल्द ही भरवा दिए जाएँ। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक कई स्कूली बच्चे यहाँ दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं और कई बड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

बसों की आवाजाही रोक देंगे

उदय नगर, भड़पुरा, शोभापुर के लोगों का कहना है कि यह सड़क पहले शानदार थी लेकिन शोभापुर ओवर ब्रिज बनने के बाद यहाँ से कुंडम की ओर जाने वाली बसों की आवाजाही शुरू हो गई। इससे सड़क बेहद जर्जर हो गई है।

दिन-रात यहाँ से दर्जनों बसों की आवाजाही होती है जिससे सड़क को चौड़ा करने की माँग भी उठी पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो बसों की आवाजाही रोक दी जाएगी।

Created On :   12 March 2024 8:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story