- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एनक्यूएएस में जिला अस्पताल...
जबलपुर: एनक्यूएएस में जिला अस्पताल विक्टोरिया प्रदेश में अव्वल
- पीएचसी कैटेगरी में संजय नगर रिछाई को भी पहला स्थान, दिल्ली में 28 जून को मिलेगा पुरस्कार
- जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आयुष्मान आरोग्य मंदिर कैटेगरी शामिल हैं।
- राज्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बाद दोनों ही अस्पतालों को दिल्ली में पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता के लिए दिए जाने एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन में जिला अस्पताल विक्टोरिया को प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल हुआ है। मरीजों को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के साथ अन्य मापदंडों पर खरा उतरने पर जिला अस्पताल विक्टोरिया ने प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों को पीछे छोड़ दिया है।
इसी तरह शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संजय नगर रिछाई को भी अपनी कैटेगरी में पूरे प्रदेश में नंबर-1 स्थान मिला है। यह निरंतर दूसरा अवसर है जब संजय नगर यूपीएचसी को एनक्यूएएस का प्रमाणीकरण मिला है।
राज्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बाद दोनों ही अस्पतालों को दिल्ली में पुरस्कार से नवाजा जाएगा। आयोजन भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा विज्ञान भवन में होना है। बता दें कि नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के अंतर्गत प्रत्येक प्रदेश से 4 कैटेगरीज में अस्पतालों का चयन किया गया है।
इसमें जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आयुष्मान आरोग्य मंदिर कैटेगरी शामिल हैं। मप्र से पाली उमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और खारी जिला सिहोर आयुष्मान आरोग्य मंदिर कैटेगरी में चुने गए हैं।
विज्ञान भवन के कार्यक्रम के लिए आया बुलावा
विज्ञान भवन में हाेने जा रहे कार्यक्रम में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. मनीष मिश्रा, जिला क्वालिटी मॉनीटर शिखा गर्ग, जिला अस्पताल की नर्सिंग ऑफिसर अंजू कुशवाहा, संजय नगर स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ. शेष बाबू और नर्सिंग ऑफिसर कंचन सनोधिया शामिल होंेगे। इस संबंध में एनएचएम भोपाल द्वारा पत्र जारी किया गया है।
Created On : 27 Jun 2024 12:36 PM