- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जिला प्रशासन के दल ने दी नियमों का...
जबलपुर: जिला प्रशासन के दल ने दी नियमों का पालन करने की हिदायत, दस्तावेजों का हुआ परीक्षण
- अस्पताल से किराना दुकान तक जाँच, लिए गए सैंपल
- संस्था में कार्यरत कर्मचारी के वेतन आदि की जाँच श्रम अधिकारी के निर्देशन में की गई।
- फायर सेफ्टी एवं विद्युत व्यवस्था की जाँच भी की गई।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जिला प्रशासन के दल ने सोमवार से शहर के लगभग सभी संस्थानों का निरीक्षण शुरू कर दिया है। पहले दिन अस्पताल से लेकर किराना दुकान और होटल से रेस्टॉरेंट तक की जाँच की गई।
जहाँ भी नियमों का उल्लंघन नजर आया तत्काल ही हिदायत दी गई और उसमें सुधार के लिए निर्देश जारी किए गए। इस कार्रवाई से संस्थानों में किसी प्रकार का डर नहीं बल्कि जागरूकता पैदा की जा रही है ताकि ग्राहकों के साथ किसी प्रकार का अन्याय न हो।
कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा जनहित में नियमों का पालन कराने एवं व्यवस्थाओं में सुधार लाने के उद्देश्य से होटल, रेस्टाॅरेंट, निजी अस्पताल, पेट्रोल पंप, रसोई गैस एजेंसी सहित सभी तरह के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, विभिन्न संस्थानों एवं औद्योगिक इकाइयों की जाँच के लिए एसडीएम और पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में 7 जाँच दल गठित किए गए हैं।
जाँच दलों में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को शामिल किया गया है तथा सप्ताह के सातों दिन का रोस्टर निर्धारित किया गया है। सोमवार को एसडीएम गोरखपुर पंकज मिश्रा एवं सीएसपी गोरखपुर एचआर पांडे के नेतृत्व में अधिकारियों की सयुंक्त टीम द्वारा सुले हॉस्पिटल, सब्जी एवं किराना दुकान और मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए।
एसडीएम पंकज मिश्रा ने बताया कि निरीक्षण की कार्यवाही में जाँच दल द्वारा सुले हॉस्पिटल का सभी निर्धारित बिंदुओं पर जाँच एवं दस्तावेज निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही सुले नर्सिंग होम के आसपास स्थित सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेताओं, किराना दुकानों, मेडिकल स्टोर के एफएसएसएआई पंजीयन एवं लाइसेंस चेक किए गए।
अस्पताल के वेस्ट मटेरियल के डिस्पोज की जाँच | एसडीएम श्री मिश्रा के मुताबिक हॉस्पिटल में वेस्ट मटेरियल के डिस्पोजल संबंधी जाँच प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी के निर्देशन में की गई। संस्था में कार्यरत कर्मचारी के वेतन आदि की जाँच श्रम अधिकारी के निर्देशन में की गई।
फायर सेफ्टी एवं विद्युत व्यवस्था की जाँच भी की गई। जाँच दल द्वारा सुले हॉस्पिटल के समीप स्थित दीप मेडिकल शॉप का निरीक्षण भी किया गया। कार्यवाही के दौरान नगर निगम के दल द्वारा सब्ज़ी दुकानों को व्यवस्थित कराया गया। नापतौल विभाग के अधिकारी द्वारा दुकानों में उपलब्ध तराजू, बाट, वजन नापने की मशीन की जाँच भी की गई।
Created On :   21 May 2024 7:10 PM IST