जबलपुर: सीजीएचएस की समस्याओं पर हुई चर्चा नामित हुए एरिया वेलफेयर ऑफिसर

सीजीएचएस की समस्याओं पर हुई चर्चा नामित हुए एरिया वेलफेयर ऑफिसर
  • केन्द्रीय कोऑर्डिनेशन कमेटी में हुआ कई मुद्दों पर विमर्श
  • ऑर्डनेंस फैक्ट्री अस्पताल के डॉक्टरों एवं स्टाफ को सीजीएचएस में स्थानांतरित किया जाए
  • बैठक में सीजीएचएस एवं उससे संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। केन्द्रीय कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक विगत दिवस स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित की गई। बैठक में सीजीएचएस एवं उससे संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई।

कमेटी द्वारा सभी सीजीएचएस डिस्पेंसरी में एरिया वेलफेयर ऑफिसर नामित किए गए, जिसमें दूरदर्शन के पूर्व निदेशक अविनाश दुर्गे, आयकर अधिकारी स्टेनी जेवियर, सीनियर पोस्ट-मास्टर विपिन कुमार गुप्ता, जूनियर वर्क्स-मैनेजर सुनील कुमार मिश्रा आदि शामिल हैं।

चार अतिरिक्त डिस्पेंसरी खोलने लिखा पत्र

पिछली मीटिंग में सीजीएचएस लाभार्थियों को हो रही परेशानी को देखते हुए ज्यादा डिस्पेंसरी खोलने का प्रस्ताव आया था। इस पर कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रिंसिपल कमिश्नर इनकम टैक्स शांतम बोस ने अतिरिक्त सचिव एवं महानिदेशक स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखा है, जिसमें अतिरिक्त चार डिस्पेंसरी की माँग की गई है।

पत्र में यह भी निवेदन किया गया कि ऑर्डनेंस फैक्ट्री अस्पताल के डॉक्टरों एवं स्टाफ को सीजीएचएस में स्थानांतरित किया जाए। मीटिंग के आयोजन में ईपीएफओ के रूप सिंह मरावी का सहयोग रहा।

बैठक में पीएफ कमिश्नर राकेश सहरावत, डीडीजी व्हीकल फैक्ट्री राजीव जैन, डीडीजी व्हीकल फैक्ट्री हेमंत पैकरा, पीएफए रेलवे नवल श्रीवास्तव, रीजनल कंट्रोलर ऑफ माइंस पुखराज नैनीवाल, डॉयरेक्टर माइंस सेफ्टी अशोक कुमार, सीनियर डीपीओ रेलवे सुबोध विश्वकर्मा, डॉ. सुधांशु, अनुपम शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Created On :   15 March 2024 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story