टैंकरों से चोरी कर बेचने के लिए रखा डेढ़ लाख का डीजल पकड़ा

टैंकरों से चोरी कर बेचने के लिए रखा डेढ़ लाख का डीजल पकड़ा
शहपुरा पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा, 4 साथी फरार हुए

जबलपुर। शहपुरा थाना क्षेत्र स्थित भिटौनी निवासी गोविंद मल्लाह अपने कुछ साथियों की गैंग तैयार कर टैंकरों व रेलवे ट्रैक से डीजल की कटिंग करता था। उसके बाद चोरी का यह माल सस्ते दाम पर बेच दिया जाता था। चोरी के डीजल का स्टॉक पकडऩे पुलिस ने छापा मारा तो वहाँ भगदड़ मच गई। मौका पाकर गैंग के 4 सदस्य भाग निकले, वही गोविंद को पुलिस ने पकड़कर मौके से डेढ़ लाख कीमत का 1610 लीटर डीजल जब्त किया है।

शहपुरा टीआई एमएल वर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि भिटौनी निवासी गोविंद मल्लाह अपने साथी चंदू सेन, रज्जू रैकवार, भानू सेन व विकास पाठक के साथ मिलकर टैंकरों व रेलवे ट्रैक से डीजल चोरी कर बेचता है। वह चोरी का डीजल बेचने के लिए विराट कॉलोनी रोड पर अपने साथियों के साथ खड़ा है। मौके पर पुलिस को देख भगदड़ मच गई। इस बीच गोविंद पकड़ा गया, वहीं उसके साथी भाग निकले। मौके पर 46 कैनों में भरकर रखा गया 1610 लीटर डीजल जब्त किया गया। डीजल चोरी का होना पाए जाने पर धारा 379, 285 एवं 3,7 ईसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Created On :   30 Aug 2023 11:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story