शिकारियों पर शिकंजा: वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर डीएफओ ने जारी किए पेट्रोलिंग के निर्देश

वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर डीएफओ ने जारी किए पेट्रोलिंग के निर्देश
  • आरोपियों को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया
  • दो भेजे गए जेल, कई अन्य की तलाश
  • वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर सभी रेंजों में नियमित और सघन पेट्रोलिंग के निर्देश जारी किए हैं।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शनिवार को कुंडम के ग्राम बिछुआ में हुई घटना के बाद वन विभाग ने शिकारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

सूत्रों के अनुसार उक्त घटना में कई और लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। जबलपुर वन मंडल में बढ़ती शिकार की घटनाओं को देखते हुए डीएफओ ऋषि मिश्रा ने वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर सभी रेंजों में नियमित और सघन पेट्रोलिंग के निर्देश जारी किए हैं।

सूत्रों के अनुसार डीएफओ मिश्रा ने कहा कि एक विशेष टीम के साथ वे किसी भी समय औचक निरीक्षण करेंगे और लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कुंडम परिक्षेत्र अधिकारी महेशचंद्र कुशवाहा ने बताया कि शनिवार को शिकारियों द्वारा वाइल्ड बोर को पकड़ने के लिए बिछाए गए जाल में प्रेग्नेंट लेपर्ड के फँसने और रेस्क्यू के बाद आसपास के एरिया में डॉग स्क्वॉड की मदद से तलाशी ली गई तब एक खेत की फेंसिंग में क्लच वायर के फंदे पाए गए, जाँच में पता चला कि उक्त फंदे ग्राम बिछुआ निवासी भगत और धर्मचंद द्वारा बिछाए गए थे।

दोनों आरोपियों के घर की तलाशी ली गई जहाँ कई और फंदे व औजार जब्त किए गए। लिहाजा दोनों आरोपियों को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Created On :   12 Feb 2024 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story