जबलपुर: दिल्ली तक पहुँची जबलपुर से मुंबई के लिए डेली फ्लाइट चालू कराने की माँग

दिल्ली तक पहुँची जबलपुर से मुंबई के लिए डेली फ्लाइट चालू कराने की माँग
  • मावे की चेयरपर्सन ने की एएआई व सिविल एविएशन मंत्रालय के अधिकारियों से चर्चा
  • एक समय जबलपुर से 12 उड़ानें थीं जो अब सिमटकर मात्र 5 ही रह गई हैं।
  • जबलपुर में फ्लाइट की कमी से बिगड़ रहे हालात से अवगत कराया।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मुंबई के लिए नियमित फ्लाइट चालू कराने काे लेकर जहाँ जबलपुर में बड़े आंदोलन की रणनीति तैयारी हाे रही है, वहीं डेली उड़ान शुरू करने की माँग दिल्ली तक पहुँच गई है।

मावे की चेयरपर्सन व कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती अर्चना भटनागर ने दिल्ली में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया व सिविल एविएशन मंत्रालय के अधिकारियों से मिलकर उन्हें जबलपुर में फ्लाइट की कमी से बिगड़ रहे हालात से अवगत कराया। उन्होंने इस बात पर भी आपत्ति दर्ज कराई है कि इंदौर, भोपाल से मुंबई की फ्लाइट कम करने के बजाय जबलपुर की फ्लाइट बंद की गई।

श्रीमती भटनागर ने बताया कि इन अधिकारियों ने पूरी बात को गंभीरता से सुनकर शीघ्र ही उच्च स्तर पर चर्चा करने का आश्वासन दिया है।

इनकी रही उपस्थिति

उक्त बैठक में मावे की भावना मदान, सतरूपा रबरा, उषा गुप्ता, निशा नायर, नाजिश खान, प्रियंका कौर, जसमीत कौर व संध्या बोरकर और सीमा स्वामी सहित अन्य उपस्थित रहीं।

एयर कनेक्टिविटी शहर की ज्वलंत समस्या, समाधान जरूरी

सीआईआई की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती भटनागर ने मावे की सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली में वायुसेवा के अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि उड़ानों की कमी हाेने की वजह से जबलपुर जैसा टीयर-2 शहर विकास की दौड़ में कस्बे में तब्दील हो गया है।

एक समय जबलपुर से 12 उड़ानें थीं जो अब सिमटकर मात्र 5 ही रह गई हैं। श्रीमती भटनागर के साथ प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने सिविल एविएशन मंत्रालय के सेक्रेेटरी वुमलुनमंग बुअलनम व जॉइंट सेक्रेटरी श्रीमती रूबीना अली के साथ आयोजित बैठक में एयर कनेक्टिविटी की ज्वलंत समस्या पर सभी का ध्यान आकर्षित कराया।

इस दौरान मुंबई के लिए डेली फ्लाइट और पुरानी सभी बंद उड़ानों को चालू करने चर्चा की। श्रीमती भटनागर ने बताया कि मुंबई एयरपोर्ट पर स्लॉट आवंटन के लिए एएआई ऑपरेशन हैड राजू व उनकी टीम के साथ भी मीटिंग की गई। इन सभी अधिकारियों ने बातों को गंभीरता से सुना और शीघ्र ही स्लॉट आवंटित कराने प्रयास करने का आश्वासन दिया है।

Created On :   18 May 2024 9:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story