फिल्मी स्टाइल में दनादन फायरिंग, जान बचाकर भागा टाल संचालक

Danadan firing in film style, toll operator ran away after saving his life

डिजिटल डेस्क जबलपुर।हनुमानताल थाना क्षेत्र स्थित करिया पाथर श्मशानघाट के पास बुधवार की रात जिला बदर के आरोपी बदमाश बाबिल कुचबंदिया ने अपने साथियों के साथ अवैध वसूली के लिए टाल संचालक पर फिल्मी स्टाइल में दनादन फायरिंग की। गोली चलते ही टाल संचालक ने दौड़ लगाई तो बदमाशों ने उसका पीछा करते हुए फायर किए लेकिन वो बाल-बाल बच गया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने घेराबंदी कर जिला बदर के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

हनुमानताल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करियापाथर श्मशानघाट के पास टाल संचालित करने वाला रवि तिवारी बुधवार की रात सवा 12 बजे के करीब घर के बाहर टहल रहा था। उसी दौरान क्षेत्र का शातिर बदमाश बाबिल कुचबंदिया अपने साथी संजय चौधरी, आयुष चौधरी व रोहित प्रजापति के साथ वहाँ पहुँचकर उसे धमकाने लगा। बदमाशों ने रवि से कहा कि घर पर जितना रुपया रखा है लेकर आओ, उसने इनकार किया तो बाबिल ने रिवॉल्वर निकालकर उस पर फायरिंग कर दी। रवि वहाँ से जान बचाकर भागा तो उस पर कई फायर किए गए लेकिन गोली उसे नहीं लगी और वह बाल-बाल बच कर निकल गया। देर रात टाल संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर िलया।

बमबाजी कर आतंक मचाया

टाल संचालक को गोली नहीं लगने के बाद बदमाशों ने क्षेत्र में आतंक मचाते हुए टाल संचालक के घर के बाहर दो देशी बम फेंके। बमों के धमाके सुनकर लोग घरों के बाहर निकल आए, जिसके बाद आरोपी वहाँ से भाग निकले। उधर टाल संचालक द्वारा देर रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर मुख्य आरोपी बाबिल कुचबंदिया को दबोच लिया। वहीं उसके साथियों की तलाश की जा रही है।

डेढ़ माह पहले हुआ था जिला बदर

हनुमानताल क्षेत्र में अशांति फैलाने व आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने बाबिल कुचबंदिया के खिलाफ डेढ़ माह पहले ही जिला बदर की कार्रवाई की गई थी। पुलिस ने जिला बदर के वारंट की तामीली कराते हुए उसे शहर से बाहर कर दिया था। जिला बदर के आदेश का उल्लंघन कर वह वापस शहर लौट आया था और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। वारदात के बाद वह शहर से बाहर भागने की फिराक में था, जिसे पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने पिस्टल अपने साथियों को देना बताया, जिसके बाद पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Created On :   8 Jun 2023 11:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story