जबलपुर: दैनिक भास्कर गरबा वर्कशॉप 2023 प्रशिक्षण के दौरान देखते ही बन रहा प्रशिक्षणार्थियों का उत्साह

दैनिक भास्कर गरबा वर्कशॉप 2023 प्रशिक्षण के दौरान देखते ही बन रहा प्रशिक्षणार्थियों का उत्साह
सिंगल रास के साथ गूँज रही डांडिया की खनक

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

फोर्थ स्टेप्स के साथ डांडिया की प्रैक्टिस कम्प्लीट हो चुकी है। अब सभी गरबे का अभ्यास कर रहे हैं। गोल घेरा लगाकर ताली बजाते हुए उठते हैं और फिर कदमों की थिरकन शुरू हो जाती है। यह नजारा है दैनिक भास्कर गरबा वर्कशॉप 2023 का, जहाँ सुबह से लेकर शाम तक के बैचेस में प्रतिभागियों की चहलकदमी देखते ही बन रही। नए पार्टिसिपेंट्स पुराने प्रतिभागियों के साथ स्टेप्स सीख रहे हैं। गुजरात के कलाकार बड़ी ही बारीकी से स्टेप्स का अभ्यास करवा रहे हैं।

तीन ताली की प्रैक्टिस

गरबा वर्कशॉप में गुजरात के रंग मिलन ग्रुप के जतिन जैसर ने बताया कि डांडिया कम्प्लीट कर दिया है। अब गरबे की शुरुआत हो रही है। यह भी बताया जा रहा है कि ग्राउंड में कैसे आना है, किस तरह से बैठना और फिर खड़े होकर ताली बजाते हुए गरबे की शुरुआत करनी है। कपल डांस, डांडिया रास से लेकर सिंगल रास में प्रतिभागियों को प्रैक्टिस करवाई जा रही है।

Created On :   9 Oct 2023 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story