दैनिक भास्कर एजुकेशन फेयर का समापन: स्टूडेंट्स ने सेमिनार में एक्सपर्ट से जाने विषय और कैरियर चुनने के सही तरीके

दैनिक भास्कर एजुकेशन फेयर का समापन: स्टूडेंट्स ने सेमिनार में एक्सपर्ट से जाने विषय और कैरियर चुनने के सही तरीके
पेरेंट्स काे भी मिला गाइडेंस, विद्यार्थियों को हमेशा प्लान "बी' लेकर चलना चाहिए

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

अगर आप चिकित्सा, इंजीनियरिंग, सीए, हाेटल मैनेजमेंट या फिर एग्रीकल्चर फील्ड में बेहतर कैरियर बनाना चाहते हैं, तो इससे पहले इन सभी फील्ड के कार्यों को समझने की जरूरत है, विषयों को समझते हुए अपना कैरियर चुनें। पेरेंट्स बच्चाें की विषय विशेषज्ञों के माध्यम से काउंसलिंग करवाएँ, ताकि उन्हें सही मार्गदर्शन प्राप्त हो। कुछ ऐसी ही कैरियर से जुड़ी जानकारी सिविक सेंटर स्थित दैनिक भास्कर कार्यालय विशम्भर भवन में आयाेजित दैनिक भास्कर एजुकेशन फेयर के दाैरान विशेषज्ञों ने दी। सेमिनार में एक्सपर्ट ने बताया कि अपने साथ हमेशा प्लान "बी' कैरी करके चलना चाहिए।

सर्टिफिकेशन कोर्सेस भी

विद्यार्थी अगर एमबीए , बीटेक जैसे क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं ताे ग्लाेबल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट बेहतर दिशा प्रदान कर सकता है। इंस्टिट्यूट के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि यहाँ फाइनेंस, मार्केटिंग के अलावा पैरामेडिकल कोर्सेस भी हैं। सर्टिफिकेशन काेर्सेस भी करवाए जाते हैं।

हर क्षेत्र में बना सकते हैं कैरियर

एग्रीकल्चर, आर्किटेक्चर, आयुर्वेद, बिजनेस मैनेजमेंट, कम्प्यूटर साइंस, डेंटल साइंस, इंजीनियरिंग, हाेटल मैनेजमेंट, जर्नलिज्म एण्ड मास कम्यूनिकेशन जैसे कोर्सेस एलएनसीटी, भेड़ाघाट में स्टूडेंट्स को मिलते हैं। सदस्यों ने बताया कि मैथ्स साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के स्टूडेंट्स अपना कैरियर बेहतर बना सकते हैं।

बीटेक से लेकर बी. फार्मा

कक्षा 12 वीं के बाद बैचलर्स ऑफ टेक्नोलॉजी कर डिफरेंट ब्रांच में एडमिशन ले सकते हैं। इतना ही नहीं बी.फार्मा और डी. फार्मा की फेसिलिटीज भी ज्ञान गंगा इंस्टिट्यूट में मिलती हैं। इंस्टिट्यूट के असिस्टेंट प्रो. आशीष सराफ ने बताया कि एमटेक, बीटेक और बैचलर ऑफ कॉमर्स, बैचलर ऑफ साइंस जैसे काेर्सेस भी हैं।

मिलता है बेहतर मार्गदर्शन

प्रतियोगी परीक्षा जैसे यूपीएससी, एसएससी , एमपीपीएससी में सफलता हासिल करना है, ताे बेहतर चुनाव भी जरूरी है। काैटिल्य एकेडमी के स्टाफ ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले विद्यार्थियों काे अच्छा गाइडेंस दिया जाता है, ताकि वाे आईएएस, आईपीएस बनने का सपना पूरा कर सकें।

Created On :   3 July 2023 11:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story