- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बनते ही सीमेंट सड़क पर आने लगीं...
जबलपुर: बनते ही सीमेंट सड़क पर आने लगीं दरारें, बाशिंदे हैरान
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
सुहागी जोन क्रमांक-15 के अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सीनियर एमआईजी लेन सुभाष नगर में पिछले महीने ही 250 मीटर लंबी सीमेंट सड़क का निर्माण किया गया था। एक महीने के भीतर ही सीमेंट सड़क पर जगह-जगह दरारें आने लगी हैं। इसके साथ ही कई जगह सड़क उखड़ने लगी है। क्षेत्रीय नागरिकों का आरोप है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है। सड़क निर्माण की जाँच की माँग की गई है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सीनियर एमआईजी लेन सुभाष नगर में लंबे समय से सड़क निर्माण की माँग की जा रही थी। पिछले महीने जब सीमेंट सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ तो यहाँ के रहवासी काफी खुश थे। उनका कहना था कि अब आवागमन के लिए अच्छी सड़क मिल सकेगी, लेकिन यह खुशी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई। एक महीने में ही सड़क पर जगह-जगह दरारें पड़ने लगी हैं। आने वाले समय में दरारें और भी चौड़ी होती जाएँगी। इसकी वजह से लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल होगा। नागरिकों का कहना है कि सड़क कई जगह से उखड़ने भी लगी है।
उपयंत्री ने गुणवत्ता की जाँच किए बिना दे दी एनओसी
नियमों के अनुसार उपयंत्री द्वारा सड़क निर्माण की जाँच की जाती है। यदि सड़क निर्धारित मापदंडों के अनुसार बनाई जाती है तो ठेकेदार को एनओसी दी जाती है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि नगर निगम के उपयंत्री ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सीनियर एमआईजी लेन सुभाष नगर की गुणवत्ता की जाँच किए बिना ही ठेकेदार को एनओसी दे दी है। उपयंत्री ने एनओसी देने के पहले मौके पर जाँच करना भी जरूरी नहीं समझा।
चार मीटर की जगह बना दी तीन मीटर की सड़क
क्षेत्रीय नागरिक रज्जाक खान, राहुल दुबे, संदीप केतकर, अनिल सिंह एवं राजेंद्र साहू ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सीनियर एमआईजी लेन सुभाष नगर में 4 मीटर चौड़ी सड़क बनाने का एस्टीमेट तैयार किया गया था। ठेकेदार ने यहाँ पर केवल 3 मीटर चौड़ी सड़क बनाई है। इसके साथ ही सड़क के किनारे मुरुम की जगह मिट्टी भर दी गई, जो आने वाले समय में नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बनेगी। यह सब अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ है। इसकी भी जाँच कराई जानी चाहिए।
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सीनियर एमआईजी लेन सुभाष नगर में सीमेंट सड़क निर्माण का निरीक्षण कराया जाएगा। निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
- अजय शर्मा, अधीक्षण यंत्री, नगर निगम
Created On :   6 Nov 2023 2:44 PM IST