- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बिजली कंपनी दफ्तार में तोडफ़ोड़...
बिजली कंपनी दफ्तार में तोडफ़ोड़ विवाद ने तूल पकड़ा, भाजपाईयों पर एफआईआर को लेकर हंगामा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ओर भाजपा नेताओं के बीच बुधवार को हुआ विवाद हुआ था। इस मामले में विद्युत कंपनी की ओर से विजय नगर संभाग के कार्यपालन अभियंता इमरान खान की रिपोर्ट पर भाजपा पार्षद अमित जैन दानी सहित अन्य को गुंडा बताते हुए खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गयी। जानकारी लगने पर गुरूवार की शाम भाजपाईयों ने कोतवाली थाने पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के चलते कोतवाली थाने के सामने वाला मार्ग पूरी तरह बंद हो गया था। करीब 4 घंटे चले हंगामे के बाद बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता इमरान खान, मनोज साहू , बीएस मरावी व अन्य के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओ के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बंधक बनाकर मारपीट, तोडफ़ोड़ की
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को विद्युत कार्यालय में हुई घटना को लेकर कार्यपालन अभियंता इमरान खान ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बंटी चतुर्वेदी बिजली बिल की समस्या लेकर उखरी कार्यालय आये थे, जहां पर सहायक अभियंता सियाराम शरण नायक के कमरे में हंगामा किया। इस दौरान बंटी चतुुर्वेदी ने फोन करके गुंडा तत्वों को कार्यालय बुलाया जिसमें अमित दानी, पुष्पेंद्र सिंह अमन दुबे उर्फ कार्तिक, अनिल सेंगर के साथ 10 से 15 अन्य शामिल थे। सभी ने मिलकर उनकी गाड़ी रोकी ओर पूरे स्टाफ को बंधक बना लिया। जानकारी लगने पर अधीक्षण अभियंता संजय अरोरा विद्युत कार्यालय पहुंचे तो सभी लोग बिना बातचीत के केबिन में घुस आये और वहां मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों से अपशब्द कहते हुए कुर्सियां पलटाई, प्रिंटर तोड़़ा और कर्मचारी जय श्रीवंश से मारपीट की।
...बाहर बैठी है सरकार
थाने में भाजपा नगराध्यक्ष प्रभात साहू विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, अभिलाश पांडे, डा. शुभम अवस्थी, प्रमोद चोहटेल सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गये। थाने में हंगामा होने की जानकारी लगने पर एसपी आदित्य प्रताप सिंह थाने पहुंचे और भाजपा नेताओ के बातचीत के लिए बुुलाया लेकिन प्रदर्शनकारियो ने मिलने से इंकार कर दिया। इस दौरान पूर्व मंत्री विधायक विश्नोई का कहना था कि सरकारी कर्मचारी अंदर बैठे है और सरकार बाहर बैठी है। उन्होने इस घटना की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही।
दोबारा बैठे धरने पर
भाजपा कार्यकर्ता की ओर से दी गयी शिकायत में जिन अधिकारी कर्मचारियों के नाम थे उसमें एक एक अधिकारी का नाम हटाए जाने की जानकारी लगने पर भाजपाई हंगामा करते हुए दोबारा धरने पर बैठ गये जिसके बाद शिकायत में जितने नाम दिए गये थे सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी।
एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज
थाने में हुए हंगामा के बाद भाजपा कार्यकर्ता त्रिमूर्ति नगर निवासी प्रीत सिंह सेंगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बुधवार की सुबह साढे 11 बजे पार्षद अतुल जैन, पुष्पराज पांडे, संजय, पुष्पेंद्र आदि बिल में सुधार कराने के लिए विद्युत कार्यालय पहुंचे थे। वहां पर बातचीत के दौरान कार्यपालन अभियंता इमरान खान व कार्यालय के मनोज साहू, बीएस मरावी, संजीव कुमार पांडे, मनीष डोंगरे, गौरव पाठक एवं आरएस वर्मा ने आक्रोशित होकर अभद्रता करते हुए जातिसूचक शब्द कहे एवं दोबारा कार्यालय आने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले में सभी के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओ के ंतह त मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   20 Jun 2024 10:29 PM IST