- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- थ्री फेज डोमेस्टिक मीटरों की कमी से...
थ्री फेज डोमेस्टिक मीटरों की कमी से उपभोक्ता परेशान
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
बिजली उपभोक्ताओं को थ्री फेज मीटर नहीं मिलने के कारण उनकी परेशानी बढ़ गई है। बताया जाता है कि नए उपभोक्ताओं को मीटर दिए जा रहे हैं, लेकिन जिनके मीटर खराब हैं उनके मीटरों को नहीं बदला जा रहा। इसके कारण उपभोक्ताओं को औसत बिल चुकाना पड़ रहा है। ऐसे ही मामले में त्रिमूर्ति नगर निवासी प्रीत सिंह सेंगर पिछले कई दिनों से परेशान होकर बिजली कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। श्री सेंगर के अनुसार उनके घर में लगा हुआ मीटर खराब हो गया है। इसको बदलने के लिए उनके द्वारा बिजली कार्यालय उखरी में आवेदन भी िदया गया था, लेकिन उनके आवेदन में मीटर को नहीं बदला जा रहा, साथ ही उनको औसत रीडिंग के आधार पर बिजली का बिल दिया जा रहा है। यदि उनका मीटर बदल दिया जाए तो औसत की जगह वास्तविक रीडिंग से बिल आएगा। उनका यह भी कहना था कि औसत रीडिंग के अाधार पर इस माह बिल 55 सौ रुपए भेज दिया गया है। जबकि गत वर्ष उनका गर्मी के दिनों औसत बिल 17 सौ से 18 सौ के बीच आता था। बिजली अधिकारियों से माँग की है कि मीटर बदल कर औसत बिल की राशि में सुधार किया जाए।
Created On :   19 Jun 2023 2:29 PM IST