- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- थाने के बाहर हवलदार को 40 हजार की...
जबलपुर: थाने के बाहर हवलदार को 40 हजार की रिश्वत लेते हुए दबोचा
- लोकायुक्त ने की कार्रवाई, शिकायत निपटाने माँगी थी रकम
- थाने के बाहर जैसे ही संदीप ने हवलदार को रिश्वत दी, लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया
- लोकायुक्त संगठन को शिकायत देकर बताया था कि वर्ष 2019 में उसने एक व्यक्ति से जमीन का सौदा किया था
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। लोकायुक्त संगठन द्वारा गोराबाजार थाने में पदस्थ हवलदार उर्मिलेश ओझा को थाने के बाहर 40 हजार की रिश्वत लेते हुए दबोचा गया। रिश्वत के मामले में पकड़े गये हवलदार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे मुचलके पर रिहा किया गया।
उधर रिश्वत लेते पकड़े गये हवलदार को एसपी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन भेजने के आदेश दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार रिज रोड निवासी संदीप यादव ने लोकायुक्त संगठन को शिकायत देकर बताया था कि वर्ष 2019 में उसने एक व्यक्ति से जमीन का सौदा किया था।
उस दौरान संदीप को उक्त व्यक्ति द्वारा कुछ रकम दी गयी थी, लेकिन बाद में यह सौदा रद्द हो गया था। सौदा रद्द हाेने के बाद संदीप उस व्यक्ति की रकम वापस नहीं लौटा पा रहा था। रकम वापस नहीं मिलने पर उक्त व्यक्ति द्वारा गोराबाजार थाने में संदीप यादव के खिलाफ शिकायत की गई थी।
शिकायत की जाँच हवलदार उर्मिलेश ओझा को सौंपी गयी थी। उसके द्वारा शिकायत रफा-दफा करने के लिए रिश्वत की माँग कर संदीप को धमकाया जा रहा था।
धमकाते हुए 50 हजार की माँग
शिकायत की जाँच के दौरान हवलदार द्वारा संदीप को जाँच के नाम पर परेशान किया जा रहा था। उसे धमकी दी जा रही थी कि ली हुई रकम लौटाने के साथ ही उसे 50 हजार रुपये चाहिए। रकम नहीं मिलने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर देगा।
40 हजार में तय हुआ सौदा
हवलदार द्वारा रिश्वत माँगे जाने की शिकायत लोकायुक्त संगठन को की जाने के बाद लोकायुक्त टीम ने संदीप को हवलदार से बातचीत करने कहा और सौदा 40 हजार में तय हुआ।
उसके बाद गुरुवार की शाम संदीप रिश्वत की रकम लेकर थाने पहुँचा और हवलदार को रकम देने के लिए बाहर बुलाया। थाने के बाहर जैसे ही संदीप ने हवलदार को रिश्वत दी, लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया।
Created On :   2 Feb 2024 6:30 PM IST