जबलपुर: मेडिकल कॉलेज में 4 दिवसीय वर्कशॉप का समापन

मेडिकल कॉलेज में 4 दिवसीय वर्कशॉप का समापन
  • नवजात को मिलें बेहतर उपचार सेवाएँ
  • पूर्व कॉलेजों में इथिक्स कमेटी की बैठक 22 मार्च तक आयोजित करनी होगी।
  • गुरुवार को प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के क्रम में 4 दिवसीय फैसेलिटी बेस न्यूबॉर्न केयर प्रशिक्षण का आयोजन मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग में हुआ।

प्रशिक्षण में नवजात बच्चाें के बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालयों की एसएनसीयू इकाई में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी एवं नर्सिंग ऑफिसर शामिल हुए। ट्रेनिंग में जबलपुर, सिंगरौली, रीवा, मण्डला, दमोह, डिण्डोरी, पन्ना, सतना, शहडाेल, उमरिया, कटनी के चिकित्सक एवं नर्सिंग ऑफिसर्स की उपस्थिति रही।

प्रशिक्षकों के द्वारा उपकरणों/मेनिकिन के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को दक्ष किया गया। गुरुवार को प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ. संजय मिश्रा, डीन डॉ. गीता गुईन, उपसंचालक स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ. धीरज दवण्डे, विभागाध्यक्ष डॉ. मोनिका लाजरस शामिल हुए।

डॉ. मिश्रा ने भर्ती नवजात को बेहतर उपचार सेवाएँ देने पर जोर दिया। कार्यक्रम में मास्टर प्रशिक्षक डॉ. गरिमा मिश्रा, डॉ. जया उपाध्याय, डॉ. रश्मि परिहार मौजूद थीं।

मेडिकल और डेंटल संकाय के लिए सिनॉप्सिस जमा करने की अंतिम तारीख 4 अप्रैल

मप्र मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी से संबद्ध प्रदेश भर के मेडिकल और डेंटल संकाय के पाठ्यक्रम में प्रवेश वर्ष 2023-24 के छात्रों के सिनॉप्सिस सबमिशन के लिए अंतिम तारीख घोषित कर दी गई है। सिनॉप्सिस जमा करने के लिए अंतिम तारीख 4 अप्रैल होगी।

वहीं इसके पूर्व कॉलेजों में इथिक्स कमेटी की बैठक 22 मार्च तक आयोजित करनी होगी। निर्धारित समयावधि में ये प्रक्रिया पूरी करने एमयू प्रशासन ने सभी संबंधित कॉलेजों को अधिसूचना जारी कर दी है।

Created On :   23 Feb 2024 11:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story