- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तीन दिवसीय इंटीग्रेटेड योग शिविर का...
तीन दिवसीय इंटीग्रेटेड योग शिविर का समापन
डिजिटल डेस्क,शहडोल।
तीन दिवसीय इंटीग्रेटेड योग शिविर का सरस्वती शिशु मंदिर पांडवनगर शुक्रवार को समापन हो गया। जिसमें प्रतिदिन हजारों की तादात में जनता ने योग के लाभ एवं शास्त्र युक्त ज्ञान से लाभ पाया। भारत स्वाभिमान, मध्यप्रदेश पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि, युवा भारत, किसान भारत के बैनर तले व मध्यप्रदेश योग आयोग के चेयरमैन वेद प्रकाश शर्मा, मध्यप्रदेश पतंजलि प्रमुख पुष्पांजलि शर्मा के विशेष पहल पर योग गुरु मुख्य प्रभारी पतंजलि योग पीठ हरिद्वार स्वामी डॉ. परमार्थ देव महाराज के सानिध्य में आयोजित शिविर में आध्यात्मिक कक्षाएं, युवाओं एवं आम जन तक योग की महत्वता, जागरूकता समेत विद्यालय, महाविद्यालय में स्वामी डॉ.परमार्थ देव महाराज के साथ चर्चाओं के दौर चलते रहे।
समापन अवसर पर डॉ. परमार्थ ने कहा कि योग को जन-जन तक पहुंचाने के साथ जनजाति क्षेत्र में योग विद्या को पुख्ता ढंग से आमजन तक पहुंचाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भौतिकता भरे युग में योग ही एक ऐसा सहारा है, जिससे व्यक्ति सामथ्र्य-आत्म निर्भर और आध्यात्मिक बन सकता है। समापन में 15 जिलों से आए कार्यकर्ताओं व दूरदराज से पहुंचे योग के क्षेत्र में कार्य कर रहे युवा शक्ति का स्वामी जी ने सम्मान किया। शिविर में पंडित शंभूनाथ विश्वविद्यालय शारीरिक शिक्षा एवं योग विभाग के विद्यार्थियों द्वारा योग के कई आसन विभाग प्रमुख डॉ. आदर्श तिवारी के निर्देशन व योग शिक्षक आकांक्षा शुक्ला के मार्गदर्शन में प्रदर्शन किया गया।
Created On :   10 Jun 2023 6:45 PM IST