जबलपुर: आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत, शिविर में हंगामा

आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत, शिविर में हंगामा
अधारताल में आयोजित बिजली शिविर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत नगर वृत्त के पाँचों संभागों में मंगलवार को एसई संजय अराेरा के निर्देश पर लोगों की बिजली बिल, बिलों में राशि की शिकायतें, अधिक लोड, मुख्यमंत्री बिल अस्थगित योजना से संबंधित और रीडिंग से संबंधित शिकायतों का निराकरण करने के लिए शिविर लगाए गए थे। सभी संभागों में विद्युत बिल सुधार के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के दल तैनात किए गए थे। उत्तर संभाग के अधारताल में लगाए गए शिविर में कांग्रेस कार्यकर्ता 6 सूत्रीय माँगों को लेकर ज्ञापन सौंपने पहुँच गए, जिस पर कार्यपालन यंत्री द्वारा बताया गया कि आचार संहिता के कारण केवल व्यक्तिगत समस्याओं को हल करने के लिए शिविर लगाया गया है, जिस पर कार्यकर्ता भड़क गए और हंगामा करते हुए ज्ञापन को कार्यालय में चस्पा कर दिया, जिस पर कार्यपालन यंत्री आरके पटेल ने शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री चमन पासी एवं अन्य 12 लोगों पर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत अधारताल थाने में की है। पुलिस का कहना है कि मामले को जाँच में लिया गया है। अधारताल में लगाए गए शिविर में करीब 72 शिकायतें पहुँची थीं। इसमें 62 बिजली बिल में सुधार करने से संबंधित थीं। 5 शिकायतें मीटर बदलने को लेकर की गई थीं।

बिलों में सुधार के लिए अधिकांश शिकायतें

पूर्व संभाग में लगाए गए शिविर में कुल 102 आवेदन पहुँचे। इनमें 45 शिकायतें बिजली बिल संबंधी थीं। 42 शिकायतें मोबाइल नंबर अपडेट करने संबंधी तथा 10 अन्य शिकायतें पहुँची थीं। इसी तरह पश्चिम संभाग में कुल 35 शिकायतें पहुँचीं, इसमें करीब 20 शिकायतें बिल संबंधी थीं। इसके बाद परमानेंट डिस्कनेक्शन को लेकर भी शिकायतें पहुँची थीं। विजयनगर संभाग में कुल 36 शिकायतें पहुँचीं, जिसमें से 25 बिल संबंधी एवं 11 मीटर संबंधी पहुँची थीं। सबसे अधिक दक्षिण संभाग में कुल 240 शिकायतें पहुँची थीं। इसमें से 153 बिल संबंधी रहीं। 87 मीटर संबंधी शिकायतों के आवेदन प्राप्त हुए। सभी शिकायतों में कार्यपालन यंत्रियों के नेतृत्व में तत्काल निराकरण की कार्रवाई शुरू की गई।

Created On :   11 Oct 2023 10:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story