कलेक्टर ने तीन दिन के भीतर माँगा जवाब, कार्रवाई के लिए प्रस्ताव एनएचएम भेजने की चेतावनी

कलेक्टर ने तीन दिन के भीतर माँगा जवाब, कार्रवाई के लिए प्रस्ताव एनएचएम भेजने की चेतावनी
कैजुअल्टी से गायब 10 डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

जिला अस्पताल विक्टाेरिया के आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में ड्यूटी नहीं करने वाले चिकित्सकों को कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ये चिकित्सक बीते 11 दिनों से बिना बताए ड्यूटी पर नहीं पहुँच रहे हैं। पिछले हफ्ते सिविल सर्जन के निरीक्षण के दौरान जब यह बात सामने आई तो ड्यूटी पर न आने वाले चिकित्सकों की नामजद शिकायत कलेक्टर से की गई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि जिला अस्पताल में स्थिति यह है कि गंभीर स्थिति में आए मरीजों को मौके पर चिकित्सक नहीं मिलते, मरीज कैजुअल्टी में कराहते रहते हैं। जिसके कारण उन्हें दूसरे अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है। चिकित्सकों कि कमी की भरपाई करने सीएमएचओ द्वारा यहाँ शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई थी, जिसके लिए रोस्टर भी बनाया गया, लेकिन सीएमएचओ द्वारा जारी आदेश के बाद भी चिकित्सक ड्यूटी करने नहीं पहुँच रहे हैं।

तीन दिन में देना होगा जवाब

कलेक्टर द्वारा बिना कारण बताए गायब रहने पर 10 चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। ये सभी शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ चिकित्सक हैं, जिनकी ड्यूटी कैजुअल्टी में लगाई गई थी। इनमें डाॅ. पल्लवी ठाकुर, डाॅ. राजेश अहिरवार, डाॅ. साक्षी निगम, डाॅ. नितिन यादव, डाॅ. विशाखा सिंह, डाॅ. लुकमान खान, डाॅ. शुभी दुबे, डाॅ. माेहम्मद विलाल फारुखी, डाॅ. मुकेश कुमार सोनी व डाॅ. संदीप शुक्ला शामिल हैं। नोटिस के अनुसार 3 दिन में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं और ऐसा न करने पर अथवा जवाब संतोषप्रद न होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

क्यों न एनएचएम करे कठोर कार्रवाई

कलेक्टर द्वारा दिए गए कारण बताओ नोटिस के अनुसार ड्यूटी से अनुपस्थित रहना शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना की श्रेणी में आता है। यह मप्र सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के प्रतिकूल है। इस कृत्य के लिए क्यों न कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव मिशन संचालक, एनएचएम भोपाल की ओर प्रेषित किया जाए।

Created On :   12 May 2023 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story