जबलपुर: आरबीएसके के तहत की गई कॉकलेयर इम्प्लांट सर्जरी

आरबीएसके के तहत की गई कॉकलेयर इम्प्लांट सर्जरी
अब सब कुछ सुन और बोल पाएगी सान्वी

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

जन्म से सुन एवं बोल नहीं सकने वाली 5 वर्षीय बच्ची अब बोल और सुन पाएगी। शासन की योजना के तहत कॉकलेयर इम्प्लांट सर्जरी होने से यह संभव हुआ है। पाटन बीएमओ डॉ. आदर्श विश्नोई ने बताया कि विकासखंड के अंतर्गत कटंगी के आरबीएसके में पदस्थ डॉ. एनडी पटेल एवं डॉ. अमिता गुप्ता ने ग्राम हिनौता के आंगनवाड़ी में जाँच के उपरान्त पाया गया कि सान्वी सेन पिता संतोष सेन जन्म से सुन एवं बोल नहीं सकती है। उक्त बच्ची को शीघ्र रेफर कर जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र, जिला अस्पताल जबलपुर भेजा गया, जहाँ बच्ची की सफलतापूर्वक कॉकलेयर इम्प्लांट सर्जरी की गई। कलेक्टर जबलपुर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जबलपुर के माध्यम से आरबीएसके के अंतर्गत यह नि:शुल्क सर्जरी कराई गई है।

सर्जरी के बाद स्पीच थेरेपी कराई जाएगी जिससे कि बच्ची बोल एवं सुन सके। इसके पूर्व भी उक्त कार्यक्रम के तहत ग्राम राजघाट पोंडी ब्लॉक पाटन के श्रवण बाधित 3.5 वर्षीय गणेश लोधी पिता भागवत लोधी को भी लाभ मिला है।

Created On :   18 Oct 2023 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story