जबलपुर: खेल का सिर्फ एक मैदान उसमें भी बना रहे सीएम राइज स्कूल

खेल का सिर्फ एक मैदान उसमें भी बना रहे सीएम राइज स्कूल
  • बड्डा दादा मैदान बचाओ समिति का निर्माण को लेकर आक्रोश, कहा-कहीं और बनाया जाए
  • सीएम राइज स्कूल बना तो क्षेत्र के लोगों को परेशानी होगी इसलिए इसे कहीं और शिफ्ट किया जाए।
  • निर्माण का कार्य तत्काल रोका जाए और स्कूल का निर्माण कहीं और जगह देखकर कराया जाए।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित बड्डा दादा मैदान के पास बन रहे सीएम राइज स्कूल को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। बड्डा दादा मैदान बचाओ समिति ने भी इस मामले में आक्रोश जताया है।

समिति का कहना है कि क्षेत्र में सिर्फ एक खेल का मैदान है, जहाँ धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक और अन्य आयोजन होते हैं। इस मैदान में भी अगर स्कूल बन जाएगा तो क्षेत्रीय लोगों की परेशानी ही बढ़ेगी। मेडिकल और आसपास के बच्चे कहाँ खेलने जाएँगे।

समिति ने कहा कि गढ़ा और पुरवा क्षेत्र की ढाई लाख की आबादी के लिए सिर्फ यह एक मैदान है जहाँ सार्वजनिक आयोजन होते हैं। समिति के मुकेश चौरसिया ने माँग की है कि स्कूल निर्माण का कार्य तत्काल रोका जाए और स्कूल का निर्माण कहीं और जगह देखकर कराया जाए।

स्कूल का विरोध नहीं

सीएम राइज स्कूल क्षेत्र में खोला जाना चाहिए लेकिन जगह का चयन कहीं और होना चाहिए। अंगद फाउंडेशन सेवा संस्थान के सदस्यों ने कहा कि बड्डा दादा मैदान में कई कार्यक्रम होते हैं ऐसे में अगर यहाँ सीएम राइज स्कूल बना तो क्षेत्र के लोगों को परेशानी होगी इसलिए इसे कहीं और शिफ्ट किया जाए।

उनका कहना है कि इस मामले को लेकर गलत फीडिंग की जा रही है कि स्कूल का विरोध हो रहा है। संस्थान के जीतू कटारे, राजेश बड़गैंया, चंदन दुबे, सीमा चौबे, रश्मि मिश्रा, राकेश तिवारी, संदीप पटेल आदि का कहना है कि स्कूल का निर्माण कहीं और करने की माँग को लेकर वे प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात भी करेंगे।

यह है पूरा मामला

मेडिकल कॉलेज के पास स्थित बड्डा दादा मैदान में सीएम राइज स्कूल का निर्माण 16 एकड़ में किया जाना है, इसके लिए शासन से 42 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत है और शासन द्वारा जगह आवंटित की गई है। निर्माण को लेकर विभाग भी आमने-सामने हैं, वहीं क्षेत्रीय लोगों द्वारा भी स्कूल निर्माण का विरोध किया जा रहा है।

Created On :   2 March 2024 10:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story