सीएम हेल्प लाइन : जिले ने फिर लगाई छलांग, चौथे से सीधे पहले पर आया

सीएम हेल्प लाइन : जिले ने फिर लगाई छलांग, चौथे से सीधे पहले पर आया
दो बार लगातार हैट्रिक लगाने के बाद पिछड़ने लगा था जिला

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

लोकसेवा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी की गई सीएम हेल्प लाइन की रैंकिंग में एक बार फिर जबलपुर जिले ने अव्वल स्थान हासिल कर लिया है। जारी सूची में जिला पहले स्थान पर आया है और वेटेज स्कोर 82.9 है। दूसरे नम्बर पर छतरपुर और तीसरे पर इंदौर है। सीएम हेल्प लाइन की रैंकिंग में एक तरह से जिले की बादशाहत हो गई थी। लगातार हैट्रिक पर हैट्रिक लगाई जा रही थी। इसी दौरान लाड़ली बहना और योग के राष्ट्रीय स्तर के आयोजन के कारण अधिकारियों को विभागों के कार्यों के लिए समय कम मिला। इससे पिछले माह रैंकिंग में एकदम से गिरावट आई और जिला नम्बर चार पर पहुँच गया। हालाँकि इसके बाद लगातार बैठकें हुईं और कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने सभी को मोटिवेट किया, साथ ही बेतहर कार्य करने लगातार मार्गदर्शन भी देते रहे जिसके सार्थक परिणाम सामने आ गए हैं।

ननि भी पहले स्थान पर

जारी सूची के अनुसार नगर निगम ने भी 95.55 फीसदी वेटेज स्कोर के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं जिला पंचायत ने 94.18 के वेटेज स्कोर के साथ दूसरे नम्बर पर उपस्थिति दर्ज कराई है जबकि पुलिस विभाग भी लगातार आगे बढ़ रहा है। इस बार पुलिस विभाग 87 वेटेज स्कोर के साथ तीसरे नम्बर पर है।

लगातार बेहतर होगा प्रदर्शन

ई-गवर्नेंस प्रभारी चित्रांशु त्रिपाठी ने बताया कि सभी विभागों के साथ समन्वय बनाने के कलेक्टर के निर्देश के बाद कार्य किया गया जिसका बेहतर परिणाम मिला।

Created On :   22 July 2023 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story