शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा फायदा, लोगों को मिल सकेगी गुणवत्तापूर्ण बिजली

शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा फायदा, लोगों को मिल सकेगी गुणवत्तापूर्ण बिजली
पावर कट की समस्या से अब मिलेगी राहत

डिजिटल डेस्क, जबलपुर।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने मानसून पूर्व ट्रांसमिशन कंपनी के 220 केवी सब-स्टेशन सूखा से 33 केवी के चार फीडर चालू कर शहर और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों को राहत दी है। फीडरों से बिजली की सप्लाई शुरू होने के बाद अब शहर और ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग से मुक्ति मिलेगी। इसके साथ ही गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति भी हो सकेगी।

बताया जाता है कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य अभियंता जबलपुर रीजन अरविंद चौबे तथा अधीक्षण अभियंता ग्रामीण नीरज कुचया ने मानसून पूर्व इन लाइनों को चालू करवाने प्रयास किए थे, जिसके परिणाम स्वरूप ये फीडर चालू हो सके। बताया जाता है कि यदि फीडर चालू नहीं होते तो बारिश में शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ट्रिपिंग और बिजली गुल की समस्या से परेशानी उठानी पड़ती।

इन क्षेत्रों को होगी बिजली की सप्लाई

33 केवी की लंबी लाइन से विद्युत आपूर्ति लंबे समय बाद संभव हो पाई है। इसके कारण विद्युत लाइनों में भारी बरसात में ट्रिपिंग कम होगी और लोगों को बिना बाधा के बिजली की आपूर्ति हो सकेगी। वितरण कंपनी ने सूखा स्थित सब-स्टेशन से लम्हेटाघाट, नारायणपुर, ओरिया तथा माढ़ोताल फीडरों को चालू कर विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी है, साथ ही एनटीपीसी सब-स्टेशन के लिए भी सूखा से दो फीडरों का काम पूरा कर लिया है। इनके चालू हो जाने से माढ़ोताल फीडर से करमेता, कटंगी तिराहा, कटंगी बायपास, आईएसबीटी, दीनदयाल चौक आदि शहरी क्षेत्रों को फायदा मिलेगा, साथ ही लम्हेटा, नारायणपुर, ओरिया के ग्रामीण क्षेत्रों को भी बहुत राहत मिली है।

एक जगह फाॅल्ट आने पर दूसरे से आपूर्ति

इन फीडरों में से ग्रामीण क्षेत्र के फीडरों को पहले 220 केवी सब-स्टेशन नयागाँव से बिजली मिलती थी। अब उन्हें 220 केवी सब-स्टेशन सूखा से भी बिजली मिलने लगी है। इस प्रकार पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पास डबल सप्लाई की व्यवस्था उपलब्ध हो गई है। अब 33 केवी के फीडर में फाॅल्ट आने पर तुरंत दूसरे फीडर से विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी।

Created On :   13 July 2023 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story