जबलपुर: मोगली उत्सव में शामिल होंगे 29 जिलों के बच्चे

मोगली उत्सव में शामिल होंगे 29 जिलों के बच्चे
  • डीईओ ने हरी झंडी दिखाकर बसों को किया रवाना
  • इस वर्ष यह कार्यक्रम पेंच सिवनी में 8 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित है
  • पेंच अभयारण्य में प्रतिवर्ष पूरे प्रदेश के बच्चे एकत्रित होते हैं

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पेंच अभयारण्य में राज्य स्तरीय मोगली उत्सव के लिए जबलपुर से 29 जिलों के बच्चे रविवार को चार बसों के माध्यम से रवाना हुए। बसों को जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पेंच अभयारण्य में प्रतिवर्ष पूरे प्रदेश के बच्चे एकत्रित होते हैं तथा जंगल में प्रकृति, जानवरों के बीच रहकर रोमांचक अनुभव लेते हैं।

इस वर्ष यह कार्यक्रम पेंच सिवनी में 8 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित है। प्रदेश के सभी जिलों से 2 लड़के 2 लड़कियाँ एवं इनके साथ एक महिला, एक पुरुष शिक्षक कुल एक जिले से 6 की संख्या में मोगली उत्सव में भाग लेने जा रहे हैं। जबलपुर जिले में 29 जिलों से एकत्रित होकर ये सभी बच्चे बसों से पेंच के लिए निकले।

जबलपुर पहुँचने पर सभी बच्चों को चाय-नाश्ता तथा लंच, पानी की बॉटल देकर कार्यक्रम के लिए बसों से भेजा गया। प्रत्येक बस में असुविधा न हो इस हेतु एक-एक मार्गदर्शी शिक्षक को भी भेजा गया।

Created On :   8 Jan 2024 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story