- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तिलवाराघाट में कुर्सियाँ व चेंजिंग...
जबलपुर: तिलवाराघाट में कुर्सियाँ व चेंजिंग रूम टूटे, घाट भी हो गए क्षतिग्रस्त
- माँ नर्मदा प्राकट्योत्सव पर प्रशासन का पूरा फोकस सिर्फ गौरीघाट और उसके आसपास के तटों पर, उपेक्षित हुआ प्राचीन तट
- श्रद्धालुओं के लिए घाट पर रखी गईं कुर्सियाँ भी टूट चुकी हैं।
- माँ नर्मदा प्राकट्योत्सव पर तिलवाराघाट पर बड़ी संख्या में शहर और ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु पूजन के लिए आएँगे।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। माँ नर्मदा प्राकट्योत्सव को एक दिन शेष रह गया है। जिला प्रशासन और नगर निगम का पूरा फोकस गौरीघाट, उमाघाट, दरोगाघाट और जिलहरीघाट पर है। यहाँ पर व्यवस्थाएँ की जा रही हैं।
लेकिन तिलवाराघाट की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। यहाँ पर कुर्सियाँ और चेंजिंग रूम टूट चुके हैं। घाट क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इसके बाद भी सुधार कार्य नहीं कराया जा रहा है। 16 फरवरी को माँ नर्मदा प्राकट्योत्सव पर तिलवाराघाट पर बड़ी संख्या में शहर और ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु पूजन के लिए आएँगे।
श्रद्धालुओं के लिए यहाँ पर पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। हालत यह है कि घाट पर कपड़े बदलने के लिए रखे गए चेंजिंग रूम टूट-फूट गए हैं। ऐसे में महिलाओं को स्नान के बाद कपड़े बदलने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
श्रद्धालुओं के लिए घाट पर रखी गईं कुर्सियाँ भी टूट चुकी हैं। तिलवाराघाट पर कई जगह घाट क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।
यहाँ पर खड़े होना भी मुश्किल है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि जिला प्रशासन और नगर निगम गौरीघाट और उसके आसपास के घाटों की व्यवस्था पर ध्यान दे रहा है, लेकिन तिलवाराघाट को उपेक्षित छोड़ दिया गया है। इसी वजह से यहाँ समस्याएँ दिनों दिन और भी बढ़ती जा रही हैं।
जगह-जगह लगा गंदगी का अंबार
तिलवाराघाट पर जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इससे प्रतीत होता है कि यहाँ पर नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं की जाती है। श्रद्धालुओं ने जल्द ही घाट की साफ-सफाई करने की माँग की है।
खम्भे के बेस से दुर्घटना की संभावना
तिलवाराघाट पर लगाया गया एक खम्भा टूट चुका है। खम्भे के बेस पर लोहे के बड़े-बड़े नट निकले हुए हैं। इससे भीड़ में श्रद्धालुओं के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि माँ नर्मदा प्राकट्योत्सव के पूर्व बेस को हटाया जाना चाहिए, ताकि लोग सुरक्षित तरीके से दर्शन कर सकें।
माँ नर्मदा प्राकट्योत्सव के पूर्व गौरीघाट, तिलवाराघाट में व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम के कर्मचारी काम में जुटे हुए हैं।
- अजय शर्मा, अधीक्षण यंत्री नगर निगम
Created On :   15 Feb 2024 2:51 PM IST