जबलपुर: सीबीएसई परीक्षाएँ कल से, सेंटर में प्रवेश पत्र के साथ परिचय पत्र भी होगा अनिवार्य

सीबीएसई परीक्षाएँ कल से, सेंटर में प्रवेश पत्र के साथ परिचय पत्र भी होगा अनिवार्य
  • 10वीं और 12वीं दोनों के लिए तय हुए सेंटर, तैयारियाँ पूरी
  • परीक्षा केंद्र पहुँचने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं देने का फैसला किया गया है।
  • सीबीएसई ने प्रवेश पत्र में आवश्यक दिशा-निर्देश का उल्लेख भी किया है।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएँ कल 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षा के लिए सेंटर तय हो गए हैं लेकिन सीबीएसई द्वारा केन्द्र और विद्यार्थियों की संख्या का खुलासा नहीं किया गया है।

सीबीएसई परीक्षा समन्वयक वर्षा चौहान ने कहा कि उनके पास सीबीएसई की तरफ से फिलहाल कोई जानकारी नहीं भेजी गई है, शायद परीक्षा के पहले कुछ जानकारी आए। उनके अनुसार विद्यार्थियों को सुबह 9.30 से 10 बजे के बीच हर हाल में परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना होगा।

छात्रों को सीबीएसई से जारी प्रवेश पत्र और स्कूल से जारी परिचय पत्र साथ लेकर जाना होगा। नियमित विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस पहनकर जाना होगा। सीबीएसई ने प्रवेश पत्र में आवश्यक दिशा-निर्देश का उल्लेख भी किया है।

इसमें सुबह 10 बजे उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण किया जाएगा, 10.15 बजे प्रश्न पत्रों का वितरण किया जाएगा। सुबह 10.30 बजे से परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिकाओं में लिखना शुरू कर सकेंगे।

प्रश्नों के उत्तर लिखने के लिए विद्यार्थियों को 1.30 बजे तक का समय दिया जाएगा। चूँकि 10 बजे उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण कर दिया जाएगा, इसी वजह से 10 बजे के बाद परीक्षा केंद्र पहुँचने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं देने का फैसला किया गया है।

Created On :   14 Feb 2024 1:15 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story