- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पमरे मुख्यालय के इंजीनियरिंग व...
Jabalpur News: पमरे मुख्यालय के इंजीनियरिंग व स्टोर विभाग में सीबीआई छापा

Jabalpur News। पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय में मंगलवार की दोपहर दिल्ली सीबीआई की विशेष टीम ने छापेमारी की। जानकारों के अनुसार टीम द्वारा मुख्यालय के इंजीनियरिंग व स्टोर विभाग मंे खरीदी व टेंडर से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर कुछ अहम दस्तावेज जब्त किए गए हैं। वहीं इस मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
सूत्रों के अनुसार मंगलवार की दोपहर 1 बजे के करीब सीबीआई के अधिकारी पमरे मुख्यालय स्थित स्टोर विभाग में पहुंचे। वहां पर कर्मचारियों से पूछताछ कर कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। वहीं यहां से एक अधिकारी व कर्मचारी को पूछताछ के लिए हिरासत मंे लिया और उनके निवास पर पहुंचकर वहां से भी कुछ दस्तावेजों को जब्त किया है। जानकारों के अनुसार इंजीनियरिंग विभाग में सीबीआई की टीम पहुंची तो वहां पर पहचान पत्र दिखाने की बात को लेकर जांच टीम के साथ कर्मचारियों की नोक-झोंक भी हुई थी।
Created On :   19 Feb 2025 10:39 PM IST