- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बिहार से आए कारपेंटर के सीने में...
बिहार से आए कारपेंटर के सीने में चाकू घोंपकर हत्या
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित मंगलवार की रात बिहार से आया कारपेंटर अपने साथियों के साथ दशहरा घूमने के लिए निकला। मेडिकल आईसीएमआर के पास धक्का लगने की बात को लेकर विवाद होने पर दो युवकों ने उसे सीने में चाकू घोंप दिया जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी लगने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घायलों को मेडिकल पहँुचाया जहाँ 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिट्टू शर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी मदेपुर बिहार के रूप में की गई। उधर कुछ ही घंटों में पुलिस ने हमला करने वाले दोनों आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलत: बिहार के मदेपुर स्थित विष्णुपुर का रहने वाला बिट्टू शर्मा कारपेंटर का काम करता था। वह सगड़ा स्थित एक निर्माणाधीन होटल में काम करता था। वह करीब एक साल से शास्त्री नगर स्थित अनमोल टावर में रह रहा था। मंगलवार की रात 11 बजे के करीब मेडिकल का चल समारोह देखने के लिए अपने साथी मुकेश शर्मा मधेपुरा बिहार व कुंदन के साथ निकला। तीनों मेडिकल के समीप आईसीएमआर के पास खड़े थे। वहाँ पर धक्का लगने की बात को लेकर उनका बबलू साहू और गुल्लू यादव से विवाद हो गया। विवाद बढऩे पर बबलू और गुल्लू ने तीनों से मारपीट करते हुए चाकू निकालकर हमला बोल िदया। हमले में कारपेंटर बिट्टू के सीने में चाकू का घाव लगने से उसकी मौत हो गई।
घायलावस्था में दौड़ लगाई
जानकारी के अनुसार हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद बिट्टू जान बचाकर एमपीईबी ऑफिस परिसर की तरफ भागा। उसके पीछे उसका साथी मुकेश भी भागा तो आारोपियों ने उसकी पीठ पर चाकू से हमला कर दिया। कुछ दूर भागने के बाद अत्यधिक रक्तस्राव होने से बिट्टू गिर पड़ा और एमपीईबी ऑफिस परिसर में ही उसने दम तोड़ दिया।
साथियों ने दी पुलिस को सूचना
जानकारी के अनुसार हमले के बाद मुकेश शर्मा व कुंदन वहाँ से भागकर अपने कमरे में पहुँच गए, वहीं बिट्टू देर रात वापस नहीं लौटा तो दोनों उसे खोजने के लिए निकले। वे जब एमपीईबी परिसर में पहुँचे तो वहाँ उनका साथी बिट्टू खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
दोनों आरोपियों को पकड़ा
हमले में घायल कारपेंटर की मौत होने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी के प्रयास शुरू किए। जाँच-पड़ताल के दौरान हुलिया के आधार पर कुछ संदिग्धों को उठाकर पूछताछ करते हुए हत्या करने वाले बबलू साहू व गुल्लू उर्फ सनी यादव को हिरासत में लिया है।
ब्रजेश मिश्रा, टीआई गढ़ा
Created On :   25 Oct 2023 10:56 PM IST