- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सड़क किनारे खड़े मिनी ट्रक से टकराई...
Jabalpur News: सड़क किनारे खड़े मिनी ट्रक से टकराई कार, 2 की मौत

jabalpur News । संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के अंधुआ बायपास के निकट रविवार की देर रात सड़क किनारे खड़े मिनी ट्रक से एक तेज रफ्तार कार टकरा गई। इस हादसे में प्रयागराज जा रहे2 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक अन्य महिला भी घायल हो गई है।
पुलिस के अनुसार मेडिकल काॅलेज पहंुची टीम को गैरतगंज रायसेन निवासी 28 वर्षीय वर्षा लोधी ने बताया कि वे अपने परिचितों 51 वर्षीय अश्वनी चौधरी एवं 22 वर्षीय सौरभ सराठे के साथ कार क्रमांक एमपी 04 ईडी 9540 में भोपाल से प्रयागराज जा रही थीं। कार को अश्वनी चौधरी चला रहे थे, वहीं सौरभ सराठे अगली सीट पर बैठे हुए थे। इसके अलावा वर्षा कार के पीछे वाली सीट पर बैठी हुई थीं।
अंधेरे के कारण दिखाई नहीं दिया मिनी ट्रक-
रात करीब 12:30 बजे जब उन लोगों की कार अंधुआ बायपास के पास पहंुची ही थी कि तभी मेनरोड पर बिना लाइट जलाए दाहिनी तरफ मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 15 जी 5338 खड़ा हुआ था। गहन अंधकार होेने के कारण उक्त मिनी ट्रक नहीं िदखाई दिया और उन लोगों की कार मिनी ट्रक से जाकर टकरा गई। इस हादसे में अश्वनी चौधरी एवं सौरभ सराठे बुरी तरह से घायल हो गये और उन्हें भी दाहिने पैर में चोटें आ गईं। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने उन सभी को 108 एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया।
इलाज के दौरान तोड़ा दम-
अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद चिकित्सकों ने अश्वनी चौधरी एवं सौरभ सराठे को मृत घोषित कर दिया, वहीं प्राथमिक उपचार के बाद वर्षा को डिस्चार्ज कर दिया गया है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर दोनों शव पीएम के उपरांत भिजवाकर धारा 285, 125(ए), 106(1) बीएनएस का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
Created On :   24 Feb 2025 11:52 PM IST